Breaking news: चंबा भूस्खलन: राहत और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किए चार माह के मासूम बच्चे सहित दो महिलाओं के शव, सुमन के परिवार पर पलभर में ही टूट पड़ा मुसीबत का पहाड़

Chamba landslide: उत्तराखंड के टिहरी जिले के चम्बा नगर में हुए भूस्खलन के बाद बचाव और राहत दल ने एक मासूम बच्चे सहित दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं। आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां चंबा थाने के पास जहां देखते ही देखते पहाड़ का भारी भरकम मलबा अचानक सड़क पर आ गया, वहीं देखते ही देखते कई बहन मलबे में दब गए थे। अचानक हुई इस घटना से दिनभर अफरातफरी मची रही। हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव निकाले गए है।
      चंबा नगर में नई टिहरी रोड़ पर पुलिस थाने के पास अचानक  पहाड़ टूट सड़क पर फैल गया। जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए।  इस हादसे में कार सवार मासूम बच्चे सहित तीन लोग मलबे में दब गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर बचाए और राहत अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद किए गए है।
    शवों की पहचान मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32 के रूप में हुई है जिन्हे पंचनामे भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सुमन खंडूरी अपनी पत्नी और बच्ची को मायके रानीचोरी छोड़ने जा रहा था और घटनास्थल पर कार सड़क किनारे खड़े कर वह दुकान से सामान खरीदने के लिए निकला ही था कि इतने में पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर बिखर गया। जिससे देखते ही देखते कई वाहन मलबे के ढेर के नीचे दब गए।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।