DIET New Tehri: टिहरी जिले के इन विद्यालयों में बाल सखा प्रकोष्ठ के तहतआयोजित होगा Motivational Talk,
Career & Counseling: टिहरी गढ़वाल जिले की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत विद्यालय में आदर्श व्यक्तियो (Role Models) के प्रेरक वार्ता (Motivational Talk) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी की ओर से इस योजना के लिए चयनित विद्यालयों की सूची निर्गत करते हुए संबंधित विद्यालयों को धनराशि भेजने के लिए बैंक खातों का विवरण मांगा है।
जिले के 18 विद्यालयों में संचालित होगी योजना
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने कहा है कि संस्थान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में बाल सखा प्रकोष्ठ में स्वीकृत Motivational Talk by Role Models कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद- टिहरी गढवाल के 18 माध्यमिक विद्यालयों में छात्र / छात्राओं को वैयक्तिक, शैक्षिक एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से क्षेत्र विशेष में अनुकरणीय कार्य करने वाले या किसी सेवा में उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के साथ छात्र / छात्राओं को बातचीत करने के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु विद्यालय में Motivational Talk by Role Models कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
विद्यालय को मिलेगी ₹5000 की धनराशि
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए डायट नई टिहरी द्वारा प्रति विद्यालय धनराशि 5000 रुपए की धनराशि भेजी जानी है। समस्त प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय से सम्बन्धित खाते का विवरण निर्धारित प्रारूप पर डायट नई टिहरी को ईमेल : diet.tamanna@gmail.com पर दिनांक 10 अगस्त 20023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए जा चुके है।
इन विद्यालयों में आयोजित होगा Motivational Talk
DIET New Tehri ने जारी किए यह निर्देश
- Role Models के रूप में कम से कम तीन व्यक्तियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए।
- विद्यालय द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की तिथि सम्बन्धी सूचना डायट नई टिहरी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी उपलब्ध करवायी जाये जिससे खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित हो सके।
- आयोजन के उपरान्त कार्यक्रम की विस्तृत आख्या (फोटोग्राफ के साथ ) तथा धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र डायट नई टिहरी को ईमेल: diet, tamanna@gmail.com पर उपलब करवाने कब निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।