Meri Maati-Mera Desh: विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन, यहां शहीद के आंगन की मिट्टी हाथों में लेकर ली पंचप्रण शपथ

विद्यालय शिक्षा विभाग में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड के प्रांगण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहीद लान्स नायक स्व. सुधीर कोठारी की माता प्रेमलता कोठारी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षा निदेशालय में स्थापित वाटिका को अमृत वाटिका के रूप में विद्यालय शिक्षा विभाग को समर्पित किया है।
महानिदेशक, बंशीधर तिवारी
  मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर गत दिवस विद्यालय शिक्षा निदेशालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत और कविताओं के साथ ही अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्यक्रम के लिए शहीद लान्स नायक स्व. सुधीर कोठारी की माता प्रेमलता कोठारी को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि प्रेमलता कोठारी एवं बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा निदेशालय में स्थापित वाटिका को अमृत वाटिका के रूप में विद्यालयी शिक्षा को समर्पित किया गया, इस दौरान अमृत वाटिका में वसुधा वन्दन के अन्तर्गत विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपड़ किया गया। निदेशालय के प्रांगण में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों के द्वारा शहीद के आंगन से लायी गयी मिट्टी को हाथ में लेकर दीप प्रज्ज्वलित कर पंचप्रण शपथ ली गयी तथा सेल्फी का कार्यक्रम किया गया।  
निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सीमा जौनसार
  इस अवसर पर बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, आर0के0उनियाल निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, वंदना गर्व्याल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड सहित कई अधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में  निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी द्वारा मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में शामिल गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक मा०शि०,  एस०बी०जोशी अपर निदेशक,  अम्बादत्त बलोदी संयुक्त निदेशक, डॉ. आनन्द भारद्वाज संयुक्त निदेशक,  हरीश चन्द्र सिह रावत संयुक्त निदेशक, रघुनाथ लाल आर्य संयुक्त निदेशक, आशारानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक, जगमोहन सोनी उप निदेशक,  के. एस. रावत उप निदेशक, नरवीर सिंह बिष्ट उप निदेशक, कमला बड़वाल उप निदेशक, विनोद कुमार स्टाफ ऑफिसर, सन्तराम पांचाल वित्त अधिकारी सहित अनेक अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।