NEP- 2020: उत्तराखंड के स्कूली छात्र बनेंगे अब इतिहासकार, NEP-2020 के तहत अपने गांव और क्षेत्र का लिखेंगे इतिहास
School Education Uttarakhand, NEP-2020 |
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अब स्कूली छात्र एक विषय के रूप में इतिहास की महत्ता तथा इतिहास को लिखे जाने की प्रक्रिया को समझने के लिए अपने विद्यालय तथा सेवित क्षेत्र पर विस्तृत लेख लिखेंगे। राज्य स्तर पर विकासखंड वार सर्वश्रेष्ठ लेखों को SCERT के अधीन NEP प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा संकलित कर प्रकाशित किया जाएगा। शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें
निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण (ART) ने जारी किए यह निर्देश
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड बंदना गर्ब्याल द्वारा समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का आदेश निर्गत किया गया है। इस प्रक्रिया में प्रत्येक छात्र द्वारा अपने विद्यालय, गांव, कस्बे, क्षेत्र के मानचित्र एवं इतिहास (स्थापना दिवस, प्रथम संस्थाध्यक्ष, शिक्षक, पूर्व विशिष्ट छात्रों का विवरण ) आदि का एक विस्तृत दस्तावेज तैयार किया जायेगा। इसमें छात्र विद्यालय की भौगोलिक स्थिति, आवागमन के साधनों, स्थानीय पुरातन संरचना, ऐतिहासिक स्थल, भवन, संस्कृति, परंपराओं, मेलों, पर्वों, कृषि, जीव जंतुओं, वनस्पतियों, पर्यावरण, स्थानीय ऐतिहासिक व्यक्तियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वैज्ञानिक, साहित्यकार, समाजसेवी आदि का वर्णन भी कर सकेंगे। इसके लिए छात्र अधिकतम 5 फोटोग्राफ्स की सहायता तथा स्थानीय व्यक्तियों आदि से साक्षात्कार द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखंड द्वारा इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश तथा समय सारणी भी जारी की गई है। कुछ जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को भी उपरोक्त आशय के निर्देश जारी किए गए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।