School education Uttarakhand: 36 वर्षों की सराहनीय सेवाओं के बाद उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा चेतन प्रसाद नौटियाल हुए सेवानिवृत, निर्देशक सीमा जौनसारी और अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने की जमकर सराहना
Himwant Educational News: विद्यालयी शिक्षा विभाग में उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत अधिकारी चेतन प्रसाद नौटियाल करीब 36 वर्षो की सराहनीय सेवाओं के बाद आज विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें निदेशालय से सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी है।
डायट नई टिहरी में किए अनेक सराहनीय कार्य
जनपद टिहरी गढ़वाल की विकासखंड जौनपुर निवासी चेतन प्रसाद नौटियाल शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए आज सेवानिवृत हो गए। वर्तमान समय में वह विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में बतौर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। अपने सरल स्वभाव और प्रेरणादाई कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले नौटियाल पिछले लंबे समय तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में बतौर प्राचार्य कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डाइट टिहरी में न केवल अनेक शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार किये बल्कि डाइट टिहरी को राज्य के एक आदर्श संस्थान के रूप में पहचान दिलाने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है।
उनकी सेवानिवृत्ति के मौके पर आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी और अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट सहित अनेक अधिकारियों ने उन्हें निदेशालय से भावभीनी विदाई दी है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने उनकी कार्यशैली व दायित्व के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को याद किया। उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग एक आदर्श अधिकारी के रूप में चेतन प्रसाद नौटियाल को हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने उनके योगदान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि डाइट टिहरी में प्राचार्य की पद पर कार्यरत रहने के दौरान जो आदर्श चेतन प्रसाद नौटियाल ने स्थापित किए है उनका प्रभाव वर्षों तक रहेगा।
शिक्षको और छात्रों के लिए समर्पित वेबपत्रिका 'हिमवंत' की ओर से आदरणीय नौटियाल जी को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं।
विदाई समारोह के दौरान उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा कि उन्होंने विभाग में करीब 36 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी है और इस दौरान अनेक उतार चढ़ाव जीवन में आते रहे हैं लेकिन उन्होंने सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि विभाग के अनेक अधिकारियों का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह एससीईआरटी और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में बतौर संदर्भ दाता अपना योगदान देते रहेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और पुत्र भी मौजूद रहे।
उनकी सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में मंच संचालन डॉ आनंद भारद्धाज ने किया। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने भी सेवानिवृत्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निदेशालय, एससीईआरटी और सीमेट स्तर के अधिकारियों के साथ ही डाइट रुड़की के वरिष्ठ प्रवक्ता कैलाश डंगवाल, डाइट नई टिहरी के प्रवक्ता डा वीर सिंह रावत, सुधीर नौटियाल, और नरेश कुमाईं सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
ये अस्कोट मैं हमारे भी प्रिंसिपल रहे हैं।
ReplyDelete