School Education Uttarakhand: यहां प्रशिक्षण में आए शिक्षक की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
Himwant Educational News: डायट भीमताल में 6 दिवसीय प्रशिक्षण में आए ओखलाकांडा ब्लॉक के शिक्षक की रेस्टोरेंट की रेलिंग से सटे बिजली पोल में आए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शिक्षक शनिवार रात 9 बजे अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना है।
नरसिंह पुल रामनगर निवासी 35 वर्षीय गौरव पुरोहित पुत्र बृजमोहन भीमताल डाइट में 6 दिन की ट्रेनिंग को आए थे। शनिवार देर शाम वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गोरखपुर चौराहे के पास रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। इसी बीच रेस्टोरेंट की रेलिंग से सटे बिजली के पोल से उन्हें करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर गौरव को पोल से किसी तरह अलग किया और भीमताल सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डॉ. अंकित चौधरी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिक्षक की मौत हो चुकी थी। शिक्षक की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।सोशल मीडिया पर अनेक शिक्षकों में शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अत्यन्त दुखद समाचार। ॐ शान्ति।
ReplyDelete