School Education: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार के शिक्षकों ने अपने पूर्व छात्र को शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करने पर भावी शिक्षक के रूप में दी भावभीनी विदाई
Himwant Educational News: टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने पूर्व-छात्र और BEd प्रशिक्षु शिक्षक साहिल को विद्यालय में समयबद्ध शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करने पर भावी शिक्षक के रूप में शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी है। साहिल ने विगत 4 माह तक विद्यालय की विभिन्न कक्षाओ में शिक्षण करते हुए विद्यालयी शिक्षा के अनेक कार्यों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार का पूर्व छात्र साहिल गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन देहरादून से द्विवर्षीय BEd पाठ्यक्रम संपन्न कर रहा है। चौरियाधार निवासी साहिल ने इसी विद्यालय से वर्ष 2016 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। B.Ed पाठ्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को किसी भी माध्यमिक विद्यालय में करीब 4 माह का शिक्षण और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इसी क्रम में साहिल 11 अप्रैल से विद्यालय में शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।
कोर्स के दौरान स्थानबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने पर विद्यालय के शिक्षकों ने साहिल को भावी शिक्षक के रूप में शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय से भावभीनी विदाई दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने कहा है कि शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान स्थानबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपयोगी एवं लाभकारी घटक है। प्रशिक्षणार्थी विद्यालय के सीखने की अवस्था में होता है एवं जो ज्ञान वह ग्रहण करता है उसी ज्ञान को वह भविष्य में अपने कार्यस्थल पर जाकर क्रियान्वित करता है। उन्होंने कहा कि विगत 4 माह में साहिल ने विभिन्न कक्षाओं में सराहनीय ढंग से शिक्षण कार्य संपन्न किया और इसके साथ ही विद्यालयी शिक्षा के विभिन्न घटकों की व्यवहारिक जानकारी भी प्राप्त की है।
विद्यालय के शिक्षक सुशील डोभाल, संजीव नेगी, डॉ. कपिल देव उनियाल, पंकज डंगवाल, शीशराम पालीवाल, अरविंद बहुगुणा, दिनेश रावत, योगेश सकलानी, रेखा कंडारी, प्रीति थपलियाल, लक्ष्मी तनवर, रंजीता पवार, आदि ने विद्यालय के पूर्व छात्र साहिल को भावी शिक्षक के रूप में शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।