Uttarakhand Board Improvement Exam: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 117 परीक्षार्थी देंगे अंक सुधार परीक्षा, केंद्र व्यवस्थापक सीएस असवाल ने ली कक्ष निरीक्षकों की बैठक
Himwant Educational News: जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 7 अगस्त से होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड अंक सुधार परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापक सीएस असवाल ने कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा अंक सुधार परीक्षा 7 अगस्त से 12 अगस्त तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित की जा रही है। पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रत्येक विकासखंड में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा विकासखंड स्तरीय परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र पर 23 हाई स्कूल व इंटर कॉलेजों के बोर्ड परीक्षार्थी अंक सुधार परीक्षा में प्रतिभा करेंगे। प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक सीएस असवाल ने शनिवार को बाह्य कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेते हुए उन्हें बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया है। इस अवसर पर परिषदीय परीक्षा प्रभारी पंकज डंगवाल ने कहा है की परीक्षा केंद्र में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 117 हाई स्कूल व इंटर परीक्षार्थी प्रतिभा करेंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।