Uttarakhand disaster: टिहरी के इस गांव में देर रात तेज बारिश से मकान की दीवार टूटने से दो मासूम भाई-बहिन की मलबे में दबने से हुई मौत, छठी और चौथी कक्षाओं के थे दोनो विद्यार्थी,
Himwant Educational News: उत्तराखंड के टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश एक एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी है। भारी वर्षा से मकान की दीवार टूटने से घर में सो रहे दो भाई-बहन मलबे में जिंदा दफन हो गए। जबकि तीसरा बच्चा बाल बाल बच निकला। हादसे से मौत के मुंह में समय दोनों भाई-बहन कक्षा 6 और 4 के विद्यार्थी थे।
टिहरी जिले के सकलाना जौनपुर क्षेत्र में ग्राम मरोड़ा में बीती रात बारिश से एक मकान की दीवार टूटने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में मृतक स्नेहा (12) इंटर कॉलेज मरोड़ा में कक्षा 6 में पढ़ती थी और उसका छोटा भाई रणवीर (10) प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में कक्षा चार में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि रात्रि के समय तेज बारिश के दौरान परिवार के सभी लोग सोए थे इसी दौरान भारी वर्षा के कारण मकान की एक दीवार टूटने से ही दोनों बच्चे मालवे में जिंदा दफन हो गए जबकि तीसरा बच्चा मालवे की चपेट में आने से बाल बाल बच्चा है। बच्चों के पिता प्रवीण दास गांव में खेती-बाड़ी और मजदूरी करते हैं। उनका एक और छोटा बेटा। जो रात को माता पिता के साथ सोया हुआ था। मृतक स्नेहा और रणवीर दादा प्रेमदास और दादी गंगा देवी के साथ दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तेज बारिश की आवाज सुनकर दादा प्रेमदास बच्चों को जगाने के लिए जैसे ही उठे उसके कुछ देर बाद ही कमरे की दीवार टूट कर दोनों बच्चों के ऊपर गिर गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Om Shanti
ReplyDelete