Black band protest of teachers: शिक्षक काली पट्टी बांधकर पहुंचेंगे स्कूली बच्चों के बीच, मांगों की निराकरण न होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आवाहन पर बुधवार को राज्य के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षक करेंगे। यही नहीं, प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशों पर राजकीय शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबाद तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहा है।
27 सितंबर को प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ के सभी सदस्य काली पट्टी बांधकर छात्रों को पढ़ाएंगे तो वही 8 अक्टूबर को रविवार को देहरादून में सरकार जागरण रैली शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसमें हजारों की तादाद में शिक्षक मौजूद रहेंगे। 16 अक्टूबर 2023 को समस्त जनपदों की जनपद एवं ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 26 अक्टूबर को दोनों मंडलों की कार्यकारिणी अपने मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे, तो 30 अक्टूबर 2023 को प्रदेश 'मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा गया। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षकों को आश्वासन मिला था, उसे पूरा नहीं किया गया है इसलिए 32 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से चरणवत तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।