DIET नई टिहरी में संपन्न हुई दो दिवसीय संगीत और कला प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता, जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दी अनेक रोचक प्रस्तुतियां,
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में दो दिवसीय संगीत और कला प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता संपन्न हुई है। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अनेक रोचक प्रस्तुतियां दी हैं।
डाइट नई टिहरी के सभागार में NEP 2020 के तहत संपन्न हुई शिक्षकों और विद्यार्थियों की दो दिवसीय संगीत और कला प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से खूब वह वाही लूटी। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने कहा है कि संगीत और कला का शिक्षण के साथ घनिष्ठ संबंध है। यह दोनों ही विषय जहां कौतूहल और रोचकता पैदा करते हैं वहीं बच्चों में रचनात्मकता का विकास भी करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर के और अधिक मेहनत करने की अपील की है जिससे जनपद टिहरी के प्रतिभागी राज्य स्तर पर भी स्थान प्राप्त कर सके।
संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता के शिक्षक वर्ग में गायन में प्रदीप सकलानी जीआईसी बांडा ने प्रथम, बबीता थपलियाल जीआईसी न्यूली आकरी द्वितीय तथा ज्ञान सागर हाई स्कूल कानफोला ख़ाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि शिक्षक वर्ग नृत्य में ज्योति सुमन ने प्रथम और जय सिंह चोपड़ियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थी वर्ग नृत्य नाटिका में अभिनव सेमवाल ने प्रथम, आयुषी रौतेला ने द्वितीय और राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गायन में छात्र नंदिनी कौशिक प्रथम सिमरन बिष्ट और निकिता पांडे द्वितीय और आंचल नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कला प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता के अंतर्गत लघु चित्रकला शिक्षक वर्ग में माधुरी दीक्षित देवप्रयाग ने प्रथम स्थान, अर्चना रानी नरेंद्र नगर द्वितीय स्थान, लोक चित्रकला शिक्षक वर्ग में दिव्या नौटियाल राजकीय इंटर कॉलेज राजाखेत में प्रथम और राधा प्रजापति राजकीय इंटर कॉलेज कौशल थौलधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग पोस्टर चित्रांकन में कमल रावत ने प्रथम महेश ने द्वितीय, मुखौटा प्रतियोगिता में योगेश रावत ने प्रथम और शंकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस दौरान प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मनोरमा नेगी, रणजीत सिंह, डॉक्टर विकास फौंदनी, कार्यक्रम के समन्वयक नरेश चंद्र कुमाई, डायट प्रवक्ता डा वीर सिंह रावत, डा सुमन नेगी, देवेंद्र सिंह भंडारी, विनोद पेटवाल और सीमा शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हिमवंत में प्रकाशन हेतु फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट यहां भेजें 👇🏻
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।