NSS Camp: राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण शिविर का हुआ आयोजन, स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और आसपास की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
Himwant Educational News: टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की मौके पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण शिविर का आयोजन करते हुए स्वयंसेवियों को एनएसएस की स्थापना के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। एनएसएस स्वयंसेवियों ने इस मौके पर विद्यालय एवं आसपास के मार्गों पर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई की।
राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवायोजन स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पी एल शाह और कार्यक्रम अधिकारी दीपक कपूर ने एनएसएस स्वयंसेवियों को इसके उद्देश्यों से परिचित करवाते हुए छात्र-छात्राओं को स्वयं को समाजसेवा और समुदायिकता के लिए समर्पित रहने का आवाहन किया है। ।
इस अवसर पर एनएसएस इकाई से जुड़े स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय परिसर और आसपास की मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करते हुए स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान करते हुए परिसर मे एकत्र किए गए अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण भी किया गया। कार्यक्रम में अनीता नाथ, राजेश कण्डवाल, आजाद रमोला, अर्चना, पूजा, शिवप्रसाद गैरोला आदि ने एनएसएस स्वयंसेवियो को अपना सहयोग देते हुए उनका खूब उत्साह बढ़ाया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।