School Education Uttarakhand: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के पात्र खिलाड़ियों का 30 सितंबर तक कर लें चयन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश
Himwant Educational News: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलों में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना व मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के पात्र खिलाड़ियों का चयन 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है, वहां तत्काल खिलाडियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में अक्टूबर तक औपन जिम की स्थापना करने के भी निर्देश दिए हैं।
सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक की। खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त धनराशि का क्या उपयोग कर रहे हैं, सभी जिला क्रीड़ाधिकारी इसका अनुश्रवण करें। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के पात्र खिलाडियों की चयन प्रक्रिया अप्रैल माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन खेल छात्रावास में प्रशिक्षक तैनात नहीं हैं, वहां नए शासनादेश के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से प्रशिक्षकों की तैनाती की जाए। साथ ही खेल हास्टल में वार्डन की तैनाती की जाए। खेल मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कराटे, ताइक्वांडो, जूडो, बाक्सिंग आदि में खिलाडियों की उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, वहाँ अन्य खेलों को प्रोत्साहन देने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजा जाए
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।