School Education Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों की सीबीएसई से होगी उत्तराखंड बोर्ड में वापसी, आनन-फानन में निर्णय लेना पड़ा भारी
Himwant Educational News: उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजो में आनन फानन में सीबीएसई एफीलिएशन लेने से जो हालात बने है उनको अब सुधारने की अटकलें लगाई जा रही है। इन विद्यालयों के रिजल्ट खराब आने पर शासन भी मान रहा है कि इसे आनन-फानन लागू करने से गलती हुई है। शिक्षा सचिव ने भी अब स्वीकार किया है कि सीबीएसई पैटर्न को छोटी कक्षा से लागू किया जाना चाहिए था। इन स्कूलों में अब एकबार फिर से उत्तराखंड बोर्ड में वापसी की उम्मीद जगी है।
2020 में प्रदेश के 189 राजकीय इंटर काॅलेज अटल उत्कृष्ट स्कूल घोषित कर दिए गए। जिन्हें बाद में सीबीएसई से संबद्ध कर दिया गया। जिससे छात्र-छात्राओं को सीबीएसई से पढ़ाई और परीक्षा पैटर्न समझने में दिक्कत आई। नतीजा यह रहा कि 12वीं की परीक्षा में आधे छात्र फेल हो गए, जबकि 10वीं का परीक्षा परिणाम भी कुछ खास नहीं रहा। इससे जहां बच्चे निराश हो रहे हैं वहीं शिक्षक भी अचानक सीबीएसई परीक्षा प्रणाली और अंग्रेजी माध्यम शिक्षण में असहज महसूस कर रहे हैं। शासन का मानना है कि छात्रों की इस चिंता के चलते वे पढ़ाई छोड़ सकते हैं।
इन स्कूल में शिक्षकों की तैनाती के नाम पर राज्य के सरकारी स्कूल में बच्चों को पहले से पढ़ा रहे कुछ शिक्षकों को स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से लाया गया। इन स्कूल में शिक्षकों की सेवा को लेकर भी दोहरी व्यवस्था बना दी गई। एक ही स्कूल में दो तरह की व्यवस्था से शिक्षकों में नाराजगी है। यही वजह रही कि राजकीय शिक्षक संघ की सभी जिलों की कार्यकारिणी ने इन स्कूल को उत्तराखंड बोर्ड में लाने की मांग की।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।