Schools Education Uttarakhand: राइका घुमेटीधार में स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए की विद्यालय परिसर की साफ-सफाई
Himwant Educational News: टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज घूमेत्तिधारमे स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए विद्यालय परिसर में अजैविक कूडा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया है। इस अवसर पर यूथ एवं ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु श्रमदान विद्यालय परिसर में निर्मित ईको क्लब गार्डन एवं एन०एस०एस० वाटिका में पौधारोपण भी किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ लेने के बाद विविन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। जिनमे में गेंदा, कोटन, मोरपंखी, पाम, हायन्थ, चांदनी प्रमुख रहे। इस मौके पर विद्यालय परिसर में गाजर घास / लेंन्टाना प्रजाति का उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पी०एल० शाह, कार्यक्रम अधिकारी एवं यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी दीपक कपूर, अनीतानाथ, राजेश कण्डवाल, आजाद रमोला, दीपक सिंह, शिवप्रसाद गैरोला, सुनील मेंगवाल, जयसिंह चोपडियाल, मदन मोहन बसलियाल, पूरण धनई, सुन्दर सेमवाल, गबर लाल, अर्चना आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।