Techno Mela: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में पहली बार संपन्न हुई टैक्नो मेला प्रतियोगिता, कीर्तिनगर और नरेंद्रनगर के इन विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

DIET New Tehri 
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नई टिहरी में पहली बार संपन्न हुई  टैक्नो मेला प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों के छात्र छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कीर्तिनगर और नरेंद्रनगर के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय टैक्नो मेला प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
    डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने जिला स्तरीय टेक्नो-मेले में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का खूब उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टेक्नो मेले का उद्देश्य शिक्षा में प्रौद्योगिकी और ई-कंटेंट को बढ़ावा देना है। जिससे छात्रों को ग्लोबल शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी उन्नति के क्षेत्र में भी सहायता मिल सकेगी।उन्होंने राज्य स्तर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों को बधाई दी है।
इन विद्यार्थियों का हुआ चयन
      डाइट डाइट टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए तीन वर्ग कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ और दस, कक्षा 11 और 12 बनाए गए हैं। कोर ए ग्रुप में कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज नागराजाधार चिलेड़ी के छात्र प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि कोर बी ग्रुप में इसी ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज मंजाकोट की दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोर सी ग्रुप में नरेंद्रनगर ब्लॉक के जीआईसी रणाकोट की शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों ग्रुप में प्रथम रहे छात्र/छात्राएं राज्य स्तरीय टेक्नो-मेला प्रतियोगिता में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व करंगे
कार्यक्रम में रहे मौजूद
    कार्यक्रम में डायट टिहरी से डा वीर सिंह रावत, विनोद पेटवाल देवेंद्र सिंह भंडारी, डॉ सुमन नेगी, कार्यक्रम के समन्वयक सरिता असवाल तथा सह संयोजक संजीव भट्ट सहित कीर्ति नगर विकासखंड से डॉक्टर अशोक बडोनी, मीना डोभाल, विकासखंड चंबा से जगदंबा प्रसाद डोभाल रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में चंद्रकांत भट्ट प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी और पूनम नेगी सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी मजूद रहे।
क्या है टैक्नो मेला प्रतियोगिता
आपको बता दें, टेक्नो मेला विद्यार्थियों के लिए सीखने और सिखाने का नया मंच है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और प्रौद्योगिकी को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। राज्यस्तरीय टेक्नो मेले में भागीदारी के लिए विद्यालय स्तर से शुरूआत होगी। प्रतियोगिता के लिए तीन वर्ग कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ और दस, कक्षा 11 और 12 बनाए गए हैं। प्रतिभागियों को आईसीटी से संबंधित कई विषयों पर कंटेंट बनाने होते हैं। दिए गए विषय पर विद्यार्थी आईसीटी टूल्स की मदद से कंटेंट तैयार कर उसे पोस्टर, बैनर, वीडियो, ऑडियो, वेब लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।
   मेले के मुख्य आकर्षण, जैसे कि AI, कोडिंग, मशीन लर्निंग, वेब टेक्नोलॉजी, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, इमर्सिव टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा होगी। इस मेले के माध्यम से छात्र और छात्राओं के सामर्थ्य और विचारों को नए दृष्टिकोण और समस्याओं के समाधान में मदद करने का मौका भी मिलेगा। यह मेला उन सभी छात्रों और छात्राओं के लिए है जो डिजिटल तकनीकियों के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और नवाचारिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता को प्रदर्शित करना चाहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।