Tehri Lake Water Sports: 12वीं के छात्र ने पिता और भाई के साथ टिहरी बांध की झील में बिना लाइफ सेविंग जैकेट के 15 किलोमीटर तैराकी कर बनाया रिकॉर्ड।

Himwant Educational News: टिहरी बांध की विशालकाय झील में  प्रतापनगर क्षेत्र की रैका पट्टी के मोटणा गांव निवासी पिता-पुत्रों ने एक बार फिर साहसिक प्रतिभा का परिचय देते हुए टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के 15 किमी की दूरी तैर कर सफलता के साथ पार की। साहसी पिता और पुत्र की जोड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज ओखला प्रतापनगर का 12वीं का छात्र पारसवीर भी शामिल है। दो साल पहले इन तीनों ने 12 किमी की तैराकी बगैर लाइफ जैकेट के पार की थी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तीनों को सम्मानित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
   Tehri Lake Water Sports: सोमवार सुबह आठ बजे कोटीकाॅलोनी से स्यांसू पुल तक टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के ही मोटणा गांव के त्रिलोक सिंह रावत (50) और उनके पुत्र ऋषभ (22), पारसवीर (18) ने शानदार तैराकी कर फिटनेस और साहसिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया।  त्रिलोक ने 5.30 घंटे, ऋषभ ने 4.45 घंटे और पारस ने 5.15 घंटे में 15 किमी तैरकर स्यांसू झूला पुल तक की दूरी तय की। उनकी सुरक्षा और समय मापने के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, टीएचडीसी और आईटीबीपी की बोट तैनात रही। 30 सितंबर 2021 को भी तीनों ने 12 किमी की दूरी कोटीकाॅलोनी से भल्डियाणा तक लगभग साढ़े चार घंटे में तैरकर पार की थी।
   डीएम ने तीनों कुशल तैराकों को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। ऋषभ देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। उसका छोटा भाई पारसवीर इंटर कॉलेज ओखला प्रतापनगर में 12वीं का छात्र है।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।