School Educational News: सीने में दर्द से तड़प रहे छात्र के लिए देवदूत बन कर सामने आई उत्तराखंड पुलिस की यह टीम, सीपीआर देने के बाद पहुंचाया अस्पताल
स्कूल गेट के बाहर सीने में तेज दर्द से तड़प रहे छात्र के लिए उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर सामने आई है। रायपुर पुलिस ने दुर्गम क्षेत्र क्यारा में सीने के दर्द से कराहते इंटर कॉलेज के छात्र को वाहन का इंतेजार किये बिना तत्काल सीपीआर देकर अस्पताल पहुँचाया। छात्र को यदि समय पर CPR न दी जाती तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता था।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
जानकारी के मुताबिक रायपुर थाने में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शोभा सेमवाल विवेचना के कार्य से ग्राम क्यारा गए थे। कार्य समाप्त कर वापस आते समय जैसे ही पुलिस टीम भगद्वारीखाल इंटर कॉलेज के गेट पर पहुची तो इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला युवक सचिन पुत्र राकेश चंद्र निवासी ग्राम क्यारा उम्र 17 वर्ष, सीने में अचानक तेज दर्द की पीड़ा के कारण कॉलेज के गेट के पास लेटा था तथा अस्पताल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। छात्र की हालत बिगड़ती जा रही थी।
मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस ने पीड़ित युवक को तुरंत सीपीआर दिया तथा 108 एम्बुलेंस का इंतेजार किये बिना युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल की ओर ले गए। रास्ते मे 108 एम्बुलेंस के मिलने पर उक्त युवक को तत्काल उसमे शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया। यही नहीं तथा पुलिस टीम द्वारा छात्र के साथ स्वयं भी अस्पताल पहुँचकर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस कर्मियों के इस कार्य की ग्रामीण खूब सराहना कर रहे हैं।
वैसे कम से कम एक शिक्षक को CPR देने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
ReplyDelete