School Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग की बड़ी खबर। शिक्षकों की मांग पर मासिक परीक्षाओं के पैटर्न में हुआ बदलाव, अब सत्र में होंगी केवल चार मासिक परीक्षाएं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने जारी किए निर्देश
Himwant Educational News: विद्यालय शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग पर प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली मासिक परीक्षाओं की प्रक्रिया में एक बार फिर बदलाव करते हुए शैक्षिक सत्र में चार बार मासिक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने निर्देश जारी करते हुई कहा है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले दो मासिक परीक्षाएं और अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद दो मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य के शिक्षक पिछले लंबे समय से हर महीने आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाओं को अनावश्यक और बच्चों की शैक्षिक प्रगति के लिए अनुपयोगी ठहरा रहे थे। राजकीय शिक्षक संघ ने भी इस मुद्दे को अपनी प्रमुख बनाया था। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने आज मासिक परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं। निर्गत आदेश में उन्होंने कहा है कि उपरोक्त विषयक मा० मंत्री जी विद्यालयी शिक्षा की विभागीय समीक्षा बैठक दिनांक 04 अगस्त, 2023 के कार्यवृत के बिन्दु-17 "मासिक परीक्षा प्रत्येक माह न करवाकर 02 परीक्षायें अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व तथा 02 परीक्षायें वार्षिक परीक्षा से पूर्व कराई जाय" के सम्बन्ध में विद्यालयी शिक्षा विभाग की दिनांक 18 सितम्बर, 2023 को बैठक आयोजित की गयी जिसमें मासिक परीक्षा के सम्बन्ध में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार मासिक (इकाई) परीक्षा एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा व वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन निर्धारित किया जाता है।
- शैक्षिक सत्र 2023-24 में करायी जाने वाली 04 इकाई (मासिक) परीक्षायें उक्त माह में पूर्व पत्र दिनांक 10 मई, 2023 में निर्धारित तिथियों में ही सम्पन कराते हुए छात्रों द्वारा अर्जित प्राप्ताकों की अंकना पूर्ण कर पोर्टल पर निर्धारित समयावधि मे किया जाना सुनिश्चित करेगें।
- इकाई परीक्षा की उपयोगिता के दृष्टिगत् यदि परीक्षार्थी अस्वस्थता के कारण किसी भी इकाई परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो संस्थाध्यक्ष सम्बन्धित परीक्षार्थी हेतु अलग से इकाई परीक्षा आयोजित करा सकते हैं।
- अतः उपरोक्त क्रम में मासिक एवं अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।