School Education: बागेश्वर के इस इंटर कॉलेज में अचानक चिल्लाने लगी कई छात्राएं, स्कूल में मचा हड़कंप
Himwant Educational News: बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज असो मल्लाकोट में छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने हुए अजीब हरकते करने लगीं। जिससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचे अभिभावक छात्राओं को घर ले गए।
मामला बुधवार का है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय की कुछ छात्राएं अचानक चीखने चिल्लाने लगीं। देखते ही देखते एक के बाद एक 10 छात्राएं चीखने चिल्लाने लगीं और बदहवास होने लगीं। शिक्षण स्टाफ ने बालिकाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका चीखना, चिल्लाना जारी रहा। सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंच गए।असों निवासी गोपाल सिंह असवाल ने बताया कि 10 बालिकाओं में अजीब व्यवहार का असर देखा गया। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक अभिभावक छात्राओं को काउंसलिंग की जाएगी।
गांव के लोगों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन चिकित्सा स्टाफ विद्यालय नहीं पहुंचा। बुधवार की देर शाम यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि वह मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को डॉक्टरों की टीम गांव जाएगी। बीमारी का पता लगाया जाएगा और समुचित इलाज किया जाएगा। टीम में काउंसलर भी रहेंगे। इस तरह के मामले पहले भी विद्यालयों में सामने आते रहे हैं। पिछले ही साल बोहाला क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया था। इन मामलों को स्वास्थ्य विभाग मासहिस्ट्रीरिया से जोड़कर देखता
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।