Uttarakhand teachers movement: राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर देहरादून में जुटे शिक्षक, सरकार जागरण रैली निकालकर व्यक्त की अपनी नाराजगी
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ (Govt. Teachers Association of Uttarakhand) के आवाहन पर देहरादून में प्रदेश वर्ग के शिक्षकों ने सरकार जागरण रैली निकालकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन छेड़ है। मांगों की अनदेखी से आहत प्रदेशभर के राजकीय शिक्षकों ने भारी संख्या में देहरादून में जुटकर परेड ग्राउंड से दिलाराम चौक तक विशाल जागरण रैली निकालकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा है कि मांगों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
यह हैं संघ की प्रमुख मांगें
- एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची निर्गत करना.
- मासिक परीक्षा साल में दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाये.
- अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची भी निर्गत की जाये.
- राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाये.
- 5400 ग्रेड पे पाने वाले प्रवक्ता शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किया जाये.
- सातवें वेतनमान के तहत पद्मावती वेतनमान पर वेतन वृद्धि देना और वरिष्ठ और कनिष्ठ की वेतन विसंगति को दूर किया जाये.
- उप प्रधानाचार्य के पदों का भी जल्द से जल्द सृजन करना राजकीय शिक्षक संघ की मांग।
यह है आंदोलन की रणनीति
– 16 अक्टूबर -13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
– 26 अक्टूबर दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
– 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी ।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।