RSS Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ मंडलीय कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, इन शिक्षकों को सौंपे गए दायित्व
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 30 शिक्षकों का मनोनयन करते हुए उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। इस आशय की सूचना मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी सहित मंडल और जनपद स्तरीय अधिकारियों को भेजी गई है।
राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के संविधान के अनुसार मंडलीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुई राजकीय शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के संपादक व शिक्षक सुशील डोभाल सहित करीब 30 शिक्षकों का मनोनयन करते हुए उन्हें विभिन्न दायित्व दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि नामित किए गए सभी शिक्षको को उनके अनुभव के आधार पर शिक्षक संघ की मंडलीय कार्यकारिणी में दायित्व सौंपे गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए राजकीय शिक्षक संघ के संविधान और गरिमा के अनुकूल संघ एवं शिक्षकों के हित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री रमेश पैन्यूली सहित कई पदाधिकारियों ने मंडलीय कार्यकारिणी में शामिल हुए शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इन शिक्षकों का हुआ मनोनयन
सभी मनोनीत शिक्षक साथियों को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
ReplyDeleteहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Deleteडोभाल जी नमस्कार।
ReplyDeleteवैसे तो आप टिहरी जिले में अपने कार्यशैली से किसी पहचान के मोहताज नहीं
फिर भी अपने किसी योग्य व्यक्तित्व को सम्मान मिलता है तो हृदय की अंतस्थल पर प्रसन्नता का भाव भर देता है. शब्दों के माध्यम से छोटी सी अभिव्यक्ति सादर प्रेषित।
मण्डलीय मीडिया प्रवक्ता मनोनीत होने की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं🙏🏼🙏🏼👏👏