फिनलैंड की धरती से क्यों उत्तराखण्डियों को गाली दे रहा है यह बुजुर्ग, गढ़वाली कुमाऊनी बोली की अलख जगाने के नाटक के पीछे का क्या है सच, सोशल मीडिया पर कर रहा है खूब कमाई, लोग जमकर उड़ा रहे हैं मजाक। आप भी देखें इस गालीबाज का वीडियो-
Educational News: सात समंदर पार फिनलैंड से गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली की अलख जगाने का नाटक करने वाले पौड़ी के मूलनिवासी इंजीनियर गिरीश पंत यूं तो अपने अनूठे कार्य के लिए उत्तराखंड में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं किंतु पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के लोगों को लेकर उनकी भाषा में कड़वाहट शामिल हो रही है। वह उत्तराखंड के लोगों को अपनी बोली भाषा को कथित तौर पर हासिए पर खिसकाने के लिए उन्हें खूब गालियां दे रहे हैं। उनकी जुबान गड़बड़ाने से सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल किए जा रहे हैं।
एक ओर बर्षों फिनलैंड में रह रहे और वहां की संस्कृति में रच बस जाने वाले गिरीश पंत आज भी अपनी मातृभूमि और मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को अपने वीडियोज के जरिये संदेश देते हैं। सोशल मीडिया पर लगभग रोज वह वीडियो पोस्ट करते हैं और वीडियो में अपनी मातृभाषा में उत्तराखंड के लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को को निठल्ला और नालायक कहते हुए भरपूर गालियां दे रहे गिरीश पंत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों प्रशंसक है। करीब 50 साल पहले पौड़ी छूट यूरोप के विभिन्न देशों में रह चुके और अब फिनलैंड में बस चुके गिरीश पंत को लोग और सोशल मीडिया यूजर्स राजू बोडा के नाम से भी जानते हैं।
आप भी देखें फिनलैंड के इंजीनियर और पौड़ी निवासी गिरीश पंत का यह विवादित वीडियो, और नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें अपनी प्रतिक्रिया।
वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक- Click Here
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।