RSS Uttarakhand: तालाबंदी रोकने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभारी निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की बैठक रही बेनतीजा, प्रभारी निदेशक /अपर निदेशक की अपील मानने से साफ इनकार,
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा सहमति के बावजूद अपनी मांगों के निराकरण न किए जाने को लेकर 6 नवंबर को आयोजित कार्य बहिष्कार और तालाबंदी कार्यक्रम के ऐलान के बाद शनिवार को निदेशालय में प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर से बिष्ट की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निदेशक और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल से जबरन तालाबंदी न करने की अपील की है, जिसे राजकीय शिक्षक संघ की पदाधिकारी ने मानने से साफ इनकार कर दिया।
याद रहे की राजकीय शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर पूर्व में शासन और विभाग की सहमति के बावजूद भी समाधान न होने पर इन दोनों चरणबद्ध ढंग से आंदोलन पर है। इसी क्रम में संघ के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार 6 नवंबर को माध्यमिक निदेशालय में तालाबंदी और कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। शिक्षक संघ के इस अल्टीमेटम को शासन ने गंभीरता से लेते हुए विभाग से शिक्षकों की मांगों का शीघ्र निवारण करने के निर्देश दिए हैं।
छात्र और विभाग हित में तालाबंदी उचित नहीं- अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट
शासन से मिले निर्देशों के बाद आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रभारी निदेशक और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के अध्यक्षता में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री रमेश पैन्यूली सहित प्रतिनिधि मंडल में शामिल अन्य पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निदेशक ने शिक्षक प्रतिनिधियों से निदेशालय में जबरन तालाबंदी न करने की अपील की है जिसे शिक्षक नेताओं ने मानने से स्पष्ट इनकार कर दिया।
कदापी न करें तालाबंदी- अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा
राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के तालाबंदी पर कायम रहने पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से दूरभाष पर वार्ता की। अपर सचिव ने संघ के पदाधिकारियो को शासकीय कार्य में व्यवधान होने का हवाला देते हुए कदापि तालाबंदी न करने के लिए आगाह किया है। इस दौरान प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा है कि विभाग शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए तत्पर है। उन्होंने विभाग एवं छात्र हित में तालाबंदी को स्थगित करने की शिक्षक प्रतिनिधियों से अपील की है, लेकिन बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि उनकी अपील मानने से स्पष्ट इनकार करते हुए तालाबंदी के अपने निर्णय पर अडिग रहे हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।