Uttarakhand Reformation Day: उत्तराखंड राज्य गठन दिवस के मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत नरेंद्रनगर को सामुदायिक सहयोग के लिए डॉक्टर आरके गुप्ता को खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने किया सम्मानित, विद्यालय को भेंट किया था स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल उपकरण
Himwant Educational News: टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोउल्लास किया गया। इस मौके पर विद्यालय में नरेंद्रनगर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए ऋषिकेश के प्रतिष्ठित डॉक्टर आर.के. गुप्ता को विद्यालय में भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नरेंद्रनगर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारास्रोत में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय को भौतिक और शैक्षिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर आरके गुप्ता को सम्मानित किया गया है। नरेंद्रनगर के खंड शिक्षा अधिकारी ओ.पी. वर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर डॉ गुप्ता को सम्मानित करते हुए उनके सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। डॉक्टर गुप्ता ने विद्यालय में स्मार्ट कक्षा तैयार कर डिजिटल बोर्ड और कंप्यूटर भेट कर सामुदायिक सहयोग की मिसाल पेश की है।
इस मौके पर डॉक्टर गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय परिवार का सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और देश के प्रत्येक नागरिक को बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने भविष्य में भी स्कूली बच्चों को सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया है।
राज्य स्थापना दिवस की मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने विद्यालय में स्कूली बच्चों और अतिथियों के लिए विशेष भोज के लिए अपनी तरफ से अनुदान भेंट किया। कार्यक्रम में प्रवीन सिंह राजपूत एवम जगदीश को भी स्मृति चिन्ह देकर सामुदायिक सहभागिता हेतु सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका विजयलक्ष्मी सेमवाल, शिक्षक मनमोहन रांगड़, भगवती कोटनाला, सरोजनी रावत, राजेंद्र रुक्मणी, सतवीर गुसाईं, आदित्य चौहान आदि ने विद्यालय को समय-समय पर अपना सहयोग देने के लिए डॉक्टर गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।