Uttarakhand Reformation Day: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ राज्य स्थापना दिवस, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रम
Himwant Educational News: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर टिहरी गढ़वाल जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए बलिदान देने वाले आंदोलनकारी को याद किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली बलिदानियों के योगदान से बच्चों को अवगत करवाते हुए राज्य की प्रगति के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया है।
टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति पर आधारित अनेक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने गढ़वाल और कुमाऊं की पारंपरिक पहनावे के साथ मंच पर अनेक लोकगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत कर माहोल को रोचक बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड का 24वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राज्य उत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगी. 9 नवंबर 2000 को आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. उत्तराखंड को अस्तित्व में आए हुए 23 साल पूरे हो गए हैं. इन 23 सालों में उत्तराखंड की अनेक उपलब्धियां हासिल की है जबकि अनेक बड़े लक्ष्य अभी हमें प्राप्त करने हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और कठोर परिश्रम से जीवन में ऊंचे आदर्श स्थापित करने का आवाहन किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका खूब मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल, राजेश उपाध्याय, योगेश सकलानी, कपिल देव उनियाल, भगवान सिंह नेगी, शीशराम पालीवाल, अरविंद बहुगुणा और अरविंद उनाल सहित विद्यालय की कई शिक्षक और कर्मचारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।