Baal Sakha Program: राजकीय इंटर कॉलेज भवान में संपन्न हुए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में उपनिदेशक (से.नि.) चेतन प्रसाद नौटियाल ने स्कूली बच्चों के साथ बांटे अपने अनुभव, विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं की दी जानकारी
Himwant Educational News: टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज भवान में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय शिक्षा विभाग से सेवानिवृत उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल की स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव बताते हुए उन्हें विभिन्न क्षेत्र में करियर संबंधी जानकारियां दी है। स्कूली छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अटल कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा विभाग से गत वर्ष उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए और विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रही चेतन प्रसाद नौटियाल को विद्यालय में करियर काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों और शिक्षकों के बीच पहुंचे सेवानिवृत अधिकारी चेतन प्रसाद नौटियाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ईमानदारी और कठोर परिश्रम के जरिए हर व्यक्ति जीवन में उच्चतम मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इसी विकासखंड के मूल निवासी है तथा इस विद्यालय से उनका बहुत लगाव रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को बताया कि उन्हें उन्होंने स्वयं इसी विद्यालय से ही वर्ष 1999 तक भूगोल प्रवक्ता के रूप में अध्यापन किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव आते हैं किंतु हमें अपने कर्तव्य पथ से डगमगाने की बजाय ईमानदारी और कर्मठता के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
उन्होंने कक्षा 10 से 12वीं तक की विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर संबंधी संभावनाओं की जानकारी देते हुए बच्चों से उनके लक्ष की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को सतर्क करते हुए कहा कि वर्तमान समय के बच्चे अनेक चुनौतियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट की दुरुपयोग और किशोर वह बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां है कि बच्चे देश की अमूल्य निधि होते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अटल कुमार और शिक्षक महावीर प्रसाद नौटियाल, अरविंद उनियाल सहित कई शिक्षकों और अभिभावकों ने सेवानिवृत्ति उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का मार्गदर्शन करती रहने की अपील की है।
Conduct rules for Uttarakhand government employees: उत्तराखंड राजकीय कर्मचारियों के लिए यह है आचरण नियमावली.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।