Himwant Educational News: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के एनएसएस स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आरंभ
NSS Camp: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चवालखेत बुडोगी में आरंभ हुआ है। कार्यक्रम के पहले सत्र में सरस्वती वंदना के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मिश्रवाण ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख जाखणीधार मस्ता सिंह नेगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष वर्तमान में प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष राजेश ड्यूडी, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सह प्रबंधक रामलाल नौटियाल तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज वरवाण आदि अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता मस्ता सिंह नेगी ने स्वयंसेवियों के साथ अपनी अनुभव साझा करते हुए उन्हें समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है यहां वह हर परिस्थिति में अपने आप को व्यवस्थित करता है और समाज में एक अच्छा प्रेरक बनता है।
इस दौरान रामलाल नौटियाल ने एनएसएस स्वयंसेवियों से शिविर की प्रतीक गतिविधि में तल्लीनता से प्रतिभाग करने और एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सुबोध ध्यानी, अखिलेश नेगी, मनोज सकलानी आदि भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने एनएसएस स्वयंसेवियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शिविर में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया है।
Sohan
ReplyDelete