Uttarakhand Board Exam: 30 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
Himwant Educational News: उत्तराखंड में इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होंगे। यही नहीं उत्तराखंड अब हर वर्ष 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा फल घोषित करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है उक्त आशा की जानकारी विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने है।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पूरे देश में पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां अब हर वर्ष 30 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर है, जहां कॉलेज में चुनाव एक ही दिन हो रहे हैं और कई परीक्षाओं के परिणाम एक ही दिन घोषित हो रहे हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने से छात्रों को अगले सत्र में एडमिशन लिए देरी नहीं होगी।
पहाड़ों पर लगातार खराब होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है। अब प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में एक गायनी के डॉक्टर के साथ-साथ रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात करने जा रहे हैं। राज्य में 95 रेडियोलॉजिस्ट के पद को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में ही टाटा रिसर्च सेंटर ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था का सर्वे किया था। 41 बिंदुओं में हुए सर्वे में उत्तराखंड को 88 मार्क्स मिले थे। उत्तराखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में टॉप टेन के क्षेत्र में सम्मिलित हुआ है। उत्तराखंड को इस उपलब्धि के लिए ₹5 लाख का पुरस्कार भी मिला है।
Uttarakhand School Education: महावीर सिंह बिष्ट संभालेंगे निदेशक माध्यमिक शिक्षा का दायित्व, सैकड़ों शिक्षक और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं बधाई और शुभकामनाएं
Conduct rules for Uttarakhand government employees: उत्तराखंड राजकीय कर्मचारियों के लिए यह है आचरण नियमावली.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।