Child Centric Disaster Risk Reduction विषय पर उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

डॉ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में Child Centric Disaster Risk Reduction विषय पर विभिन्न विभागों के 33 अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है। अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे ने कहां है कि उत्तराखंड में अनेक प्रकार की आपदाओं की हमेशा संभावना का बनी रहती है और पूर्व में आई आपदाओं ने हमें बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है। 
   उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों का चाइल्ड सेंट्रिक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे ने कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदाओं से बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा पर चर्चा के साथ ही प्रशिक्षण के बेहतर उद्देश्य प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा है कि अकादमी स्तर पर इस वर्ष अभी तक आपदा पर 25 से अधिक प्रशिक्षण और कार्यशालाएं हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में अनेक प्रकार की आपदाओं की हमेशा संभावना बनी रहती है केदारनाथ सहित पूर्व में आ चुकी कई आपदाओं ने हमें बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित किया है। आपदा प्रबंधन को लेकर देश भर में अनेक संस्थान बेहतर कार्य कर रहे हैं।
   कार्यक्रम की पहले दिन संदर्भदाता और सीसीडीआरआर सेंटर एनआईडीएम साउथ कैंपस के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर कुमार राका ने बेसिक कांसेप्ट ऑफ़ डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण देते हुए अनेक तथ्य प्रस्तुत किए। दूसरे सत्र में उत्तराखंड प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षक प्रो ओमप्रकाश ने अनेक किस्सों के माध्यम से उत्तराखंड और देश के अन्य क्षेत्रों में पूर्व में आई आपदाओं पर रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा है कि पूर्व तैयारी और तकनीकी साधनों के उपयोग से आपदाओं की जोखिम को बेहद कम किया जा सकता है।
   इस अवसर पर संदर्भदाता राजन कुमार, मंजू पांडे, नवीन शुक्ला और प्रियंका त्यागी ने उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण के लिए अकादमी पहुंचे 33 प्रतिभागियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रशिक्षण के लिए एनरोलमेंट की प्रक्रिया संपन्न करवाई है। 

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।