IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर पदों पर भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, यह होंगी भर्ती की शर्तें, 06 फरवरी तक इस लिंक पर कर लें ऑनलाइन आवदेन

Agniveer Vayu Recruitment: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर पदों पर भारती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जी हां, भारतीय वायु सेना द्वारा अविवाहित युवाओं एवं युवतियों को अग्निवीर पद पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 06 फरवरी 2024 को रात्रि 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक आवेदक यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए ऑनलाईन फार्म एवं विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना के वेबसाईट  पर भी उपलब्ध है, जिसे ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
यह होंगी भर्ती की आवश्यक शर्तें
 अग्निवीर भारतीय वायु सेना भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक अर्हता के तहत आवेदक की जन्मतिथि 02 फरवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 तक अर्थात दोनों तिथियों के बीच होना आवश्यक है। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय के 50 प्रतिशत अंकों के साथ अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा आवेदक केन्द्रीय या केन्द्रशासित अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) द्विवर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।