Uttarakhand Board Exam 2024: हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का 29 जनवरी से राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराडी में होगा वितरण, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पुस्तिकाओं के लिए अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा मांग पत्र
Himwant Educational News: मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं मीत उपयोग होने वाली उत्तर पुस्तिका राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी से प्राप्त करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और सभी परीक्षा केंद्र के संस्थाध्यक्ष को निर्देशित किया है।
जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी से वाले का है कि सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) के पत्रांक : उ०वि०शि०/समन्वय-23/सादी उ०पु०/2152-2180/2023-24 दिनांक 23 जनवरी, 2024 के अनुपालन में परिषदीय परीक्षा 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु सादी अ एवं ब उत्तर पुस्तिका रा०प्र०इ०का० बौराड़ी, नई टिहरी में प्राप्त हो गयी है। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ परिषदीय परीक्षा 2024 के परीक्षा केन्द्रों के संस्थाध्यक्षों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार मांग पत्र तैयार कर दिनांक 29 जनवरी, 2024 से रा०प्र०इ0का0 बौराड़ी, नई टिहरी से सादी अ एवं ब उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लें।
दूसरी ओर राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी के प्रधानाचार्य और उप नियंत्रक परिषदीय परीक्षा अवतार सिंह राणा ने कहा है कि परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सादी उत्तर पुस्तिका अ और ब का वितरण सोमवार 29 जनवरी से आरंभ किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।