Uttrakhand gest teachers: अतिथि शिक्षकों को लेकर सामने आई बड़ी खबर, बढ़ सकता है मानदेय लेकिन स्थाई शिक्षकों की तैनाती पर हटाना ही पड़ेगा
Uttrakhand gest teachers: अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विद्यालय शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की की मानदेय बढ़ाने की मांग को उचित मानते हुए शासन को अतिथि शिक्षकों का मानदेय 40000 रुपए करने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। हालांकि विभाग ने अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित रखना की मांग को खारिज करते हुए उन्हें जोर का झटका भी दिया है। स्थाई शिक्षकों की की तैनाती पर अतिथि शिक्षकों को हर हाल में हटाना पड़ेगा।
वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को केवल 25 हजार रुपये मानदेय मिल रहा है। अतिथि शिक्षक पिछले लंबे समय से मानदेय बढ़ाने और पदों को सुरक्षित करने सहित अपनी समर्थन में कई मांगे उठा रही थे। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों को चिकित्सा अवकाश और अवकाश के दौरान भी मानदेय देने की पैरवी की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगों पर निदेशालय ने बिंदुवार अपनी रिपोर्ट शासन को दी है। कुछ दिन पहले माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। शिक्षा मंत्री ने निदेशालय से परीक्षण कर संस्तुतियां देने के निर्देश दिए थे।
स्थाई शिक्षकों की तैनाती पर हटाना होगा
स्थायी शिक्षक की नियुक्ति या पोस्टिंग होने पर अतिथि शिक्षकों को हटना पड़ता है। अतिथि शिक्षक लंबे समय से अपने पदों को सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया हैकि 14 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के संबंध में स्पष्ट आदेश दिया है। इस आदेश के आधार पर विस्तृत जीओ भी जारी किया गया था। इसके अनुसार अतिथि शिक्षक व्यवस्था नितांत अस्थायी होगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।