प्रवेशोत्सव 2024-25: सभी राजकीय विद्यालयों के लिए यहां निशुल्क मिलेंगे प्रवेशोत्सव के बैनर और पोस्टर

Sushil Dobhal-
नए शैक्षिक सत्र में राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने और सरकारी विद्यालयों में संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अधीन समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और  उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्वागत एवं प्रवेशोत्सव 2024-25 के निशुल्क डिजिटल पोस्टर, बैनर और सेल्फी फ्रेम आईसीटी के अनुप्रयोग द्वारा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हूं। डिजिटल पोस्टर हेतु सरकारी विद्यालय में अध्यनरत आकर्षक छात्र-छात्राओं के फोटोग्राफ दिनांक 30 मार्च 2024 तक नीचे दिए गए लिंक पर भेज सकते हैं। एक विद्यालय से अधिकतम दो फोटोग्राफ ही भेजे जा सकते हैं। 
  • प्रवेश उत्सव के लिए  विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त होने वाले छात्र छात्राओं की फोटोग्राफ मे से केवल उपयुक्त और Photogenic face युक्त छात्र छात्रा को ही बैनर में स्थान दिया जाएगा
  • दो से अधिक फोटोग्राफ भेजने पर किसी भी फोटो पर विचार करना संभव नहीं होगा।
  • किसी छात्र छात्रा की फोटो भेजने मात्र से यह तय नहीं हो जाएगा कि उसे प्रवेशोत्सव के राज्य स्तरीय बैनर में स्थान मिल ही जाएगा। छात्र छात्रा की फोटो का अंतिम चयन संयोजक/ संपादक के निर्णय पर निर्भर करेगा।
  • विद्यालयों के लिए बैनर व पोस्टर हिमवंत वेब पत्रिका पर उपलब्ध कराए गए फार्म पर विद्यालय से संबंधित सूचनाएं दर्ज करने पर ई-मेल द्वारा स्वचालित प्रणाली से उपलब्ध हो पाएंगे।
  • ई-मेल द्वारा प्राप्त बैनर व पोस्टर को विद्यालय/शिक्षक आवश्यकतानुसार प्रिंट करवा सकते हैं तथा विद्यालय के प्रचार प्रसार सहित नामांकन बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया आदि विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • प्राप्त बैनर/पोस्टर पर विद्यालय/ प्रधानाचार्य/ शिक्षक आदि का नाम और पता उसी प्रकार दर्ज होगा जिस प्रकार यूजर द्वारा फार्म में अंकित किया गया है, इसलिए फार्म पर सूचनाएं दर्ज करते समय विशेष सावधानी बरतें।
संयोजक - सुशील डोभाल, प्रवक्ता
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल



Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।