DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में 5 दिवसीय स्टेम लैब अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न, विज्ञान शिक्षकों ने सीखे अनेक नए और रोचक प्रयोग
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नई टिहरी में आयोजित 05 दिवसीय स्टेम लैब ऑरियनटेसन कार्यशाला सोमवार को समापन्न हुई है। कार्यशाला में जनपद टिहरी के सभी विकासखण्डों के पांच-पांच विज्ञान अध्यापक तथा संस्थान में अध्ययनरत् डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्याशाला में संस्थान में यूसर्ग के सहयोग से स्थापित लैब कि सामग्री की विस्तृत जानकारी अध्यापकों को दी गयी।
कार्यशाला के समन्वयक डॉ. वीर सिंह रावत ने बताया कि कार्याशाला में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित के विभिन्न संबोधों को सरल तरीके से कक्षा कक्ष में अध्यापन कार्य करने की विधियां बताई गयी। उन्होंने भी बताया कि कार्याशाला में जीव विज्ञान में मानव पाचनतंत्र, मानव आंख, मानव कान, मानव मस्तिस्क, भौतिक विज्ञान में रॉ मैटेरियल से बैटरी बनाना, धातुओं की पहचान, हैण्ड बैटरी, विद्युत मोटर की कार्यप्रणाली, रसायन विज्ञान में विभिन्न रसायनिक तत्वों की उपयोगिता एवं जानकारी के साथ ही विद्यालय के आस-पास पाये जाने वाली विभिन्न कच्ची सामग्रियों से शिक्षण अधिगम एवं सामग्री का विकास करना भी सिखाया गया। इसके साथ ही रोचक कहानी तथा अखबार के माध्यम से गणित के कई सम्बोधों को स्पष्ट किया गया।
कार्याशाला में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) विनोद कुमार ढौंढियाल ने कार्याशाला की उपयोगिता पर बात करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रयोगों के द्वारा सीखा गया ज्ञान स्थाई होता है, इसलिए शिक्षण अधिगम के दौरान अधिक से अधिक प्रायोगिक गतिविधियों का उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यशाला के समापन्न अवसर पर संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला में बताई गयी गतिविधियों को कक्षा-कक्ष में छात्रों तक रोचकता के साथ पहुंचाने के निर्देश दिये, जिससे सभी विद्यार्थी विज्ञान विषय में रूचि ले सकें। कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में राकेश रावत, राज्य ट्रेनर स्टेम लैब द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में मीनाक्षी त्यागी, दीपक रतूडी, नरेश चन्द कुमाई, राजेन्द्र बडोनी, डॉ. सुमन नेगी, डॉ. मनवीर नेगी, द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।