Loksabha election 2024: टिहरी जिले के मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया हुई संपन्न,

नई टिहरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 केलिए शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान दलों के गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया है। ईसीआई के पोर्टल पर इलेक्शन पोलिंग एण्ड कांउटिंग पर्सनल डेविलेपमेंट सिस्टम के माध्यम से रेण्डमाईजेशन किया गया है। 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए टिहरी जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र यथा 09-घनसाली (अ.जा.), 10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान दलों के गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक (09-घनसाली (अ.जा.), 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी) श्री कुंजी लाल मीना, सामान्य प्रेक्षक (10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर) पीयूष समारिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की मौजूदगी में किया गया। ईसीआई के पोर्टल पर इलेक्शन पोलिंग एण्ड कांउटिंग पर्सनल डेविलेपमेंट सिस्टम के माध्यम से किया गया।
    जनपद में कुल 963 मतदेय स्थलों में से सखी मतदेय स्थल और दिव्यांग मतदेय स्थल को छोड़कर कुल 949 मतदेय स्थलों के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती 10 प्रतिशत आरक्षित सहित  विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन के माध्यम से किया गया। द्वितीय रेण्डमाईजेशन में 1321 पीठासीन अधिकारी, 1321 प्रथम मतदान अधिकारी, 1417 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 1361 तृतीय मतदान अर्थात् कुल 5420 कार्मिकों के दलों का गठन विधानसभा वार किया गया। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्बर का भी विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।
     लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में 08 सखी/महिला मतदेय स्थल और 06 दिव्यांग मतदेय स्थल एवं 08 मॉडल मतदेय स्थल तथा 01 यूनिक मतदेय स्थल स्थापित किये गये है। सखी मतदेय स्थलों एवं दिव्यांग मतदेय स्थलों हेतु कार्मिकों की व्यवस्था/गठन तथा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु 105 मतदान दलों का गठन भी मैनुवल रैण्डमाइजेशन के माध्यम से सम्पादित किया गया।
     इस मौके पर जनपद के नोडल लॉ एण्ड ऑर्डर/एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, नोडल स्वीप/ सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा, नोडल दिव्यांग बूथ आशिमा गोयल, एआरओ/पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, एआरओ मंजू राजपूत, एआरओ सोनिया पंत, एआरओ देवेन्द्र नेगी, एआरओ संदीप कुमार, एआरओ अरूण वर्मा, नोडल सखी बूथ अपूर्वा सिंह,   डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूडी, एडीईओ राजेन्द्र अधिकारी आदि अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।