PM SHRI School in Uttarakhand: उत्तराखंड में दूसरे चरण में बनेंगे 84 पीएम श्रीस्कूल, मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित होंगे राज्य के सभी 226 PM SHRI स्कूल
उत्तराखंड में दूसरे चरण में 84 पीएमश्री स्कूल बनेंगे। पहले चरण में 142 विद्यालयों के चयन के बाद अब 84 सरकारी विद्यालयों का चयन पीएमश्री स्कूल के लिए किया गया है। इन सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पीएमश्री स्कूल बनने हैं। पीएमश्री स्कूल के लिए विभाग की ओर से जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उसमें पिथौरागढ़ में जीजीआईसी गंगोलीहाट, पौड़ी जिले में जीजीआईसी पौड़ी, पिथौरागढ़ में जीआईसी बैरीनाग, अल्मोड़ा में जीजीआईसी बाडाछीना, हरिद्वार में जीआईसी कुंजा बहादुरपुर, देहरादून में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, जीआईसी आईडीपीएल वीरभद्र सहित कई विद्यालय शामिल हैं।
अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार बना सेल्फी प्वाइंट तैयार करने वाला पहला पीएम श्री स्कूल, अन्य स्कूल भी यहां से डाउनलोड कर सकेंगे डिजिटल सेल्फी प्वाइंट
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।