Women's day celebration: महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षिका कंचन वाला उनियाल सहित 6 महिलाओं को किया गया सम्मानित, विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
महिला दिवस के मौके पर ऋषिकेश स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज 14 बीघा में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 6 महिलाओं को सम्मानित किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी रावत ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए इन महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और शाल भेंट करते हुए सम्मानित किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा ऋषिकेश में महिला दिवस के मौके पर हाल में ही शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय तपोवन की शिक्षिका कंचन वाला उनियाल सहित 6 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी रावत और उप प्रधानाचार्य कविता नेगी ने महिला दिवस के मौके पर सम्मान समारोह में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों सहित कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति और विद्यालय की बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की है।
इस अवसर पर हाल ही में शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुई मॉडर्न प्राइमरी स्कूल तपोवन की शिक्षिका कंचन वाला उनियाल ने कहा है कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतरीन योगदान देकर न केवल सशक्त समाज का निर्माण कर रही है बल्कि राष्ट्र विकास में भी अपना अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में देश और दुनिया में आज भी महिलाओं को पारंपरिक रूढ़िवादी विचारधाराओं के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं के साथ भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में थाना तपोवन की उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी ने स्कूल की छात्रों को उनके अधिकार और कानूनी संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी है।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सम्मान समारोह में शिक्षिका कंचन वाला उनियाल, मंजू बडोला, मदालसा रतूड़ी, सुशीला रतूड़ी और उप निरीक्षक दीपिका तिवारी को विद्यालय की प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीना जोशी, कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी, अर्चना उनियाल, रेनू भट्ट, विनीता बिजलवान, आशा असवाल, रंजना रावत, ऊषा घड़ियाल, नमिता सेमवाल, सपना शाह, सीमा यादव सहित कई शिक्षिकाये और महिलाएं मौजूद रही।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।