Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम पर 15 मई को आयोजित होगी राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग, अपर निदेशक एनसीईआरटी उत्तराखंड ने दिए प्रतिभाग के निर्देश

Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत 15 मई को एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए अपर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों सहित विद्यालयों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
अपने स्कूल के लिए Idea box slip यहां से प्राप्त करें।
   इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगवाने की प्रगति की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए NIF नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की टीम के साथ एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक के लिए निर्देश जारी करते हुए अपन निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने कहा है कि समस्त जूनियर हाई स्कूल / इण्टर कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के नवोन्मेषी विचार एकत्र करने तथा तत्पश्चात विद्यालय में आईडिया प्रतियोगिता करवाने के लिये एक आइडिया बाक्स लगवाने हेतू निर्देशित किया गया था। पूर्व में जारी निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए दिनांक 15 मई को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) / प्राचार्य डायट /खण्ड शिक्षा अधिकारी / उपखण्ड शिक्षाधिकारी / प्रधानाचार्य सहित DRP (डायट) तथा जनपद व ब्लाक समन्वयक व माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकायें भी सम्मिलित होंगे।
बैठक में इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
  • आइडिया बॉक्स के सम्बंध में अद्यतन प्रगति।
  • आइडिया प्रतियोगिता की तिथि व प्रक्रिया।
  • आगामी DLEPC तथा NLEPC 
  • DLEPC तथा SLEPC में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत भागीदारी।
  • शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण नामांकन हेतू कार्ययोजना।
  • Zoom app पर 11:00am पर आयोजित होगी ऑनलाइन बैठक
  • बैठक का लिंक whatsapp के माध्यम से भेजा जाएगा।

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा