Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम पर 15 मई को आयोजित होगी राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग, अपर निदेशक एनसीईआरटी उत्तराखंड ने दिए प्रतिभाग के निर्देश
Inspire Award MANAK: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत 15 मई को एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए अपर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों सहित विद्यालयों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
अपने स्कूल के लिए Idea box slip यहां से प्राप्त करें।
इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगवाने की प्रगति की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए NIF नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की टीम के साथ एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक के लिए निर्देश जारी करते हुए अपन निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने कहा है कि समस्त जूनियर हाई स्कूल / इण्टर कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के नवोन्मेषी विचार एकत्र करने तथा तत्पश्चात विद्यालय में आईडिया प्रतियोगिता करवाने के लिये एक आइडिया बाक्स लगवाने हेतू निर्देशित किया गया था। पूर्व में जारी निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए दिनांक 15 मई को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) / प्राचार्य डायट /खण्ड शिक्षा अधिकारी / उपखण्ड शिक्षाधिकारी / प्रधानाचार्य सहित DRP (डायट) तथा जनपद व ब्लाक समन्वयक व माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकायें भी सम्मिलित होंगे।
बैठक में इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
- आइडिया बॉक्स के सम्बंध में अद्यतन प्रगति।
- आइडिया प्रतियोगिता की तिथि व प्रक्रिया।
- आगामी DLEPC तथा NLEPC
- DLEPC तथा SLEPC में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत भागीदारी।
- शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण नामांकन हेतू कार्ययोजना।
- Zoom app पर 11:00am पर आयोजित होगी ऑनलाइन बैठक
- बैठक का लिंक whatsapp के माध्यम से भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।