School Education Uttarakhand: शिक्षा सागर फाउंडेशन ने देशभर के 153 शिक्षकों को किया सम्मानित, देहरादून में संपन्न हुआ कार्यक्रम
शिक्षा सागर फाउंडेशन ने देहरादून में संपन्न हुए एक कार्यक्रम विभिन्न राज्यों के 153 शिक्षकों को श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एससीईआरटी की सयुक्त निदेशक कंचन देवराडी और सहायक निदेशक डा0 केएल बिजल्वाण सहित कई लोग मौजूद रहे।
उक्त आशय का प्रेस नोट भेजकर शिक्षिका नदी बहुगुणा ने हिमवंत वेब पोर्टल को जानकारी दी है कि शिक्षा सागर फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों का एक समूह है। इसके फाउंडर गुजरात के शिक्षक शैलेश भाई प्रजापति हैं। यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की उद्देश्य यह सम्मान देता है। देहरादून में संपन्न हुई कार्यक्रम में 153 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एससीईआरटी की सयुंक निदेशक कंचन देवरानी, सहायक निदेशक डा केएल बिजल्वाण, डा मुन्नीद्र सकलानी, शिक्षा सागर फाउंडेशन प्रमुख शैलेश प्रजापति, सुरेश राणा, रंजीत सिंह, नंदी बहुगुणा, सरोजबाला सेमवाल, प्रमोद चमोली, मीना तिवारी, तेजोमही बधानी, सन्तोष व्यास, सरिता मैन्दौला, संजय असवाल, विनोद रावत, दिनेश विष्ट, कमलेश बलूनी, गायत्री मिश्रा, अश्वन भाई प्रजापति और राजीव थपलियाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।