Tehri Kitab Kauthig: स्कूली बच्चों ने सीखी लेखन की बारीकियां, 'बाल-दर्पण' और 'बाल-संसार' का भी हुआ विमोचन, 'किताब कौथिग' के आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की यहां संपन्न हुई बैठक

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी में आयोजित पांच दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला के तीसरे दिन बुधवार को दर्जनों स्कूली बच्चों ने अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस दौरान बाल प्रभारी के संपादक और साहित्यकार उदय किरोला ने जहां बच्चों को रचनात्मक लेखन की अनेक बारीकियों की जानकारी दी वहीं बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन परिचय दिया। इस मौके पर 20 व 21 जुलाई को टिहरी में 'किताब कौथिग' के आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना तय की है। नवाचारी शिक्षकों के Whatsapp Group 'हिमवंत' पर जुड़ने के लिए यहां टच करें
   साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव ‘किताब कौथिग’ का दसवां चरण 20 व 21 जुलाई को नई टिहरी में आयोजित होगा। इस दौरान 'आओ दोस्ती करें किताबों से' विचार के साथ देशभर के 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक लोकार्पण और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम भी होंगे।
 क्रिएटिव उत्तराखंड, भारत ज्ञान विज्ञान समिति और विद्यालयी शिक्षा विभाग जनपद टिहरी गढ़वाल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सभागार में होगा। इसमें देश के करीब साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स लगाए जाएंगे। दो दिन के कार्यक्रम में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वॉक, आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या व बहुभाषी कवि सम्मेलन आदि का आयोजन होगा। वहीं, साहित्यिक सत्र में इतिहास, शिक्षा, साहित्य पर चर्चा सहित अनेक सम-सामयिक विषयों पर विमर्श होगा। इसी क्रम में 15 से 19 जुलाई तक बाल प्रहरी के संपादक व साहित्यकार उदय किरौला द्वारा बच्चों के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराडी में रचनात्मक लेखन कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 
कार्यशाला के तीसरे दिन आज स्कूली बच्चों ने बाल लेखन से जुड़ी अनेक बारीकियों सिखते हुए अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यशाला में स्कूली बच्चों ने रचनात्मक लेखन के तहत अपनी रचनाएं, कविताएं और चित्रों आदि का संकलन कर उसे समाचार पत्र और पत्रिका के रूप में प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों की रचनाओं पर आधारित पत्रिका 'बाल दर्पण' और बाल संसार' का भी विमोचन किया गया।
    20 और 21 जुलाई को नगर पालिका सभागार में आयोजित होने वाले किताब कौथिग के सफल आयोजन के लिए नागरिक मंच और व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बैठक आयोजित कर  विचार विमर्श करते कार्ययोजना तय की है। बैठक में हेम पंत, उदय किरोला, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह नेगी, शिक्षक आनंदमणि पैन्यूली, डायट प्रवक्ता डा वीर सिंह रावत, हिमवंत के संपादक सुशील डोभाल, कमल सिंह महर, राजपाल सिंह मियां, राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौटियाल व विक्रम सिंह कठैत, ज्योति प्रसाद डोभाल, राजेंद्र ढौंडियाल, जेपी सेमल्टी, महेश चंद्र बडोनी, जगजीत सिंह नेगी और यशोधा नेगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें।
Nanda Gaura Yojna, Uttarakhand 

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।