Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Scholarship: टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने केंद्रव्यवस्थापकों को दिए सुचिता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करवाने के निर्देश, 8 अगस्त को दो पालियों में संपन्न होगी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा
जनपद टिहरी गढ़वाल में 8 अगस्त को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी और प्रत्येक परीक्षाकक्षा में दो कक्ष निरीक्षकों की तनाती की जाएगी। जिन परीक्षकों के पाल्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे उन्हें कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से एससीईआरटी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सुचिता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करवाने की निर्देश दिए हैं।
टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा है कि
08 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 6 (जूनियर स्तर) एवं कक्षा 9 (माध्यमिक स्तर) जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 08 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा 01:30 बजे से 03:30 बजे तक दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर उसी परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक हेतु प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अनिवार्यतः दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जायेगी, कक्ष निरीक्षक की तैनाती मानकों के अनुरूप होगी।। कक्ष निरीक्षक की कमी होने पर केंद्र व्यवस्थापक अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर कक्ष निरीक्षक की मांग अपने स्तर से कर सकेंगे। जिनके पाल्य उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी हो उनको कक्ष निरीक्षक नियुक्त नहीं किया जायेंगा।
उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने और प्रथम पाली की उपस्थिति की सूचना प्रातः 10:00 AM व द्वितीय पाली अपराहन की उपस्थिति की सूचना 1:30PM तक अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम प्रभारी के मोवाइल/whatsapp पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के 487 परीक्षा केन्द्रों पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति -जूनियर स्तर (कक्षा-6) एवं माध्यमिक स्तर (कक्षा-9) हेतु चयन परीक्षा दिनांक 08 अगस्त 2024 (बृहस्पतिवार) को दो पालियों में (समय 10:00-12:00 एवं 01:30 - 03:30) आयोजित की जाएगी। परिषद की और से विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित कर समस्त परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
Vikash maithani
ReplyDeleteसर इस एग्जाम का रिजल्ट या आंसर शीट कब आएगी
ReplyDelete