iRISE पुणे और एससीईआरटी के सौजन्य से डायट रुड़की में नवाचार और अनुसंधान पर तीन दिवसीय कार्यशाला हुई आरंभ।

एससीईआरटी देहरादून और iRISE पुणे के समन्वय से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  रुड़की में विज्ञान और गणित का नवाचार और अनुसंधान पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल  ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के माध्यम से विभिन्न क्रियाकलापों और बच्चों की सहभागिता के द्वारा विज्ञान और गणित के शिक्षण को रुचिकर बनाए जाने पर चर्चा की गई। 
 कार्यक्रम को गति देने के लिए  iRISE की टीम  कुमारी श्रद्धा व कुमारी शुभांगी तथा अपने जिले के इन्नोवेटिव चैंपियन राजकुमार तथा आदर्श वीर भारद्वाज विभिन्न क्रियाकलाप को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से एससीईआरटी की अपर निदेशक श्रीमती आशा पैन्यूली भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही जिन्होंने नवाचार तथा इंस्पायर अवार्ड मानक  के बारे में अधिक से अधिक पंजीकरण पर जोर दिया तथा शिक्षकों को छात्रों के साथ किस तरह से गतिविधियां आधारित शिक्षण करना है इस पर उन्होंने प्रकाश डाला कार्यक्रम में सभी डायट संकाय सदस्य उपस्थित रहे तथा विभिन्न ब्लॉक से जनपद के सभी शिक्षकों ने बहुत ही सक्रियता के साथ प्रतिभा किया।
अनिल कुमार धीमान  ने बताया कि नवाचार के माध्यम से  बच्चों के अंदर  कैसे कौशल  को विकसित करना है तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। उनके साथ डायट के समस्त फैकल्टी विज्ञान संकाय से वैष्णो कुमार, अनिल कुमार और प्रेरणा बहुगुणा , डॉ ज्ञान प्रकाश और साथ में नरेंद्र वालिया, डॉ अशोक सैनी आदि उपस्थित रहे।
Himwant Live
News and current affairs e-magazine dedicated to students and teachers

Comments