Uttrakhand Guest Teachers Counselling: शिक्षक स्थानांतरण से प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों के समायोजन के लिए 14 अगस्त को आयोजित होगी काउंसलिंग, इन विद्यालयों में शिक्षकों के ट्रांसफर से पद हैं रिक्त
शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण और कार्यभार ग्रहण करने से प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में समायोजित किए जाने की कवायत शुरू हो चुकी है। इसके चलते जनपद टिहरी गढ़वाल में 14 अगस्त को अतिथि शिक्षकों के समायोजन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीके सिंह ने आवश्यक अभिलेखों के साथ ऐसे सभी अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग में प्रतिभाग के लिए निर्देशित किया है जो शिक्षकों के ट्रांसफर और जॉइनिंग से ही प्रभावित हुए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीके सिंह ने कहा है कि प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एल.टी. वेतनक्रम में वार्षिक स्थानान्तरण के फलस्वरुप नियमित अध्यापकों के कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वरुप प्रभावित हुये अतिथि शिक्षकों को जनपद के अन्र्तगत अन्यत्र विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजन किया जाना है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने विकासखण्ड के अंतर्गत प्रवक्ता एवं स.अ.एल.टी. वेतनक्रम में प्रभावित हुये अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग हेतु निम्नानुसार वांछित अभिलेखों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
- समस्त प्रभावित अतिथि शिक्षक अपने शैक्षिक गुणांक के सम्बन्ध में वर्ष 2019 में राज्य स्तर से जारी मैरिट सूची के अनुसार अपना प्रथम नियुक्ति पत्र जिसमें गुणांक अंकित हों अथवा मैरिट से सम्बन्धित अभिलेखों सहित उपस्थित होंगे।
- जनपद के अन्र्तगत समस्त प्रभावित प्रवक्ता वेतनक्रम के अतिथि शिक्षक दिनांक 14.08.2024 को प्रातः 11:00 बजे एवं समस्त प्रभावित स.अ.एल.टी. अतिथि शिक्षक दिनांक 16.08.2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल में उपरोक्त अभिलेखों सहित उपस्थित होंगे। यदि कोई प्रभावित अतिथि शिक्षक उक्त तिथि को अनुपस्थित रहता है तो उसे जनपद के अर्न्तगत रिक्त पदों के प्रति समायोजित कर दिया जाएगा।
- जनपद के अंतर्गत सम्बन्धित विषय के पद रिक्त न होने की दशा में सम्बन्धित अतिथि शिक्षकों का प्रस्ताव मण्डल स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
विद्यालयोंमें रिक्त पदों का विवरण यहां करें कमेंट
ReplyDeleteराइका जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में रिक्त पदों का विवरण-
ReplyDeleteप्रवक्ता- हिंदी, गणित, भूगोल
सहायक अध्यापक(Lt)- हिंदी के दो पद, कला और वाणिज्य
राजकीय इंटर कॉलेज डांगी नैलचामी रिक्त पद LT गणित
ReplyDeleteरा.इ.कॉ. चमियाला में प्रवक्ता हिन्दी और प्रवक्ता संस्कृत का पद रिक्त है
ReplyDeleteरा इ का केपार्स भिलंगना रिक्त पद
ReplyDeleteLT सामान्य
रा. इ. का. नागणी टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता अंग्रेजी का पद रिक्त है
ReplyDeleteराइका गंगाभोगपुर, यमकेश्वर,पौड़ी गढ़वाल में हिन्दी प्रवक्ता का पद रिक्त हैं।
ReplyDeleteएम्स अस्पताल ऋषिकेश से विद्यालय की दूरी मात्र 6 किमी है
रा0उ0मा0वि0 मेड में गणित व सामान्य विषय के पद रिक्त
ReplyDeleteरा उ मा वि पलाण थलीसैण पौड़ी गढ़वाल मे रिक्त पद- सहायक अध्यापक एल टी (कला, विज्ञान,गणित)
ReplyDelete