PM SHRI School Activities: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स सहित अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित, स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ कर किया प्रतिभाग
Report by- Rajesh Kumar Upadhyay, Lecturer English
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स जैसी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया है। इन गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं 14 से 16 अक्टूबर तक बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित होने वाली जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ओलंपियाड, मंथन मडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल सइट्स जैसी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य संजीव नेगी के निर्देशों पर छात्र-छात्राओं को अलग-अलग वर्गों में बांटकर उनसे विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करवाया गया। विधालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा सोशल मीडिया पर पर्यावरण, खेल, शिक्षा आदि से सम्बन्धित अभियान हेतु बच्चों को विशेष रूप से प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैंगिक समानता के महत्व को समझाते हुए भविष्य में इस दिशा में सार्थक पहल का आवाहन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संकट, खेल और शिक्षा आदि मुद्दों पर भी सोशल मीडिया की माध्यम से चलाई जा रही है अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
संचालित गतिविधियों के अंतर्गत विद्या वैभव ओलंपियाड में प्रवक्ता गणित ललिता रावत एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डॉ. कपिलदेव उनियाल ने विज्ञान क्विष एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई। जबकि प्रवक्ता राजनीति विज्ञान योगेश सकलानी ने स्कूली बच्चों के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर बात विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अंग्रेजी पंकज डंगवाल, सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान शीशराम पालीवाल, सहायक अध्यापक हिंदी रमेश, प्रवक्ता भूगोल नीतू जोशी और प्रवक्ता रसायन विज्ञान रंजीत पुंडीर छात्र-छात्राओं को अलग-अलग वर्गों में बताकर रचनात्मक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने विद्यालय स्तर पर संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं का जमकर उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।