AFCAT 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए करें आवेदन, 31 दिसंबर तक खुली है पंजीकरण विंडो
AFCAT 2025: भारतीय वायु सेना ने एफकैट परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। AFCAT 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 336 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। परीक्षा 22 और 23 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। आवेदक 7 फरवरी, 2025 (शाम 5 बजे) से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन के लिए क्या है पात्रता?
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार संबंधित विषयों/ क्षेत्र में 10+2/ इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा AFCAT Flying Batch पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है। एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की अधिक विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
अधिक जानकारी के लिए यहां टच करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।