Low enrollment in Uttarakhand schools: सरकारी स्कूलों में संख्या घटने की जांच करेंगे यह सात अधिकारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में समिति गठित
![]() |
| अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला |
अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के साथ रुद्रप्रयाग के सीईओ पीके बिष्ट, उपनिदेशक-बेसिक कमला बड़वाल, उपनिदेशक जेपी काला, उत्तरकाशी के डीईओ माध्यमिक शैलेंद्र अमोली, पाबो के बीईओ अमित चौहान और एससीईआरटी के सहायक निदेशक कृष्णानंद बिजल्वाण को समिति का सदस्य बनाया गया है। महानिदेशक ने समिति को एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। समिति को छात्र संख्या संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव भी देने के निर्देश दिए हैं।
जानकारों का कहना है कि समिति में धरातल पर कार्य करने वाले शक्षकों को भी शामिल किया जाता तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते थे। शिक्षकों का कहना है कि किसी समिति की जरूरत नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षकों और संसाधानों की कमी और शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों मैं उलझाए रखना है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।