Posts

Featured post

Uttarakhand: 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाने से आई तेजी, दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी है परीक्षा

Image
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित होगा। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है।    उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं पिछले महीने 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा खत्म होने के बाद रामनगर बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं। जबकि हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र है। रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। इक्का-दुक्का जो केंद्र छूटे हैं, उनमें शुक्रवार को इसे पूरा कर लिया जाएगा।   विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के लिए ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है। रामनगर बोर्ड के मुताबिक कभी जून, जुलाई तक रिजल्...

Uttrakhand: समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम हुआ निरस्त, 28 मार्च को जारी हुआ था 136 चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम

Image
Uttrakhand: समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम निरस्त उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गत 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आने के बाद आयोग ने करीब 136 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम निरस्त करने का निर्णय लिया। बुधवार को इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई। पूरी खबर देखें इस वीडियो पर आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 68-68 पदों पर चयन परिणाम जारी किया था। इन पदों को गतवर्ष 26-27 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा व इसी वर्ष 24 फरवरी से छह मार्च तक कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा, कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा ली थी। साथ ही अभ्यर्थियों की ओर से पदों के लिए प्रस्तुत की गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभ्यर्थियों का चयन पदवार तथा विभागवार जारी किया था। सचिव ने बताया कि चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए परिणाम निरस्त कर दिया है। संशोधित चयन परिण...

Uttrakhand school education: उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों कि नहीं चलेगी अब मनमानी, सरकार ने लांच किया टोल फ्री नंबर, यहां दर्ज करें अपनी शिकायत

Image
Uttrakhand school education: उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों कि नहीं चलेगी अब मनमानी, सरकार ने लांच किया टोल फ्री नंबर, यहां दर्ज करें अपनी शिकायत News  1800 180 4275 पर दर्ज करें अपनी शिकायत

बिग ब्रेकिंग–: धामी सरकार ने बांटे विभिन्न विभागीय दायित्व, दायित्वधारियों की सूची जारी।

Image
Himwant Educational News सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिनको दायित्व सौंपे गये हैं उनमें  1– हरक सिंह नेगी जनपद चमोली को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 2– सुश्री ऐर्श्वया रावत रूद्रप्रयाग को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग। 3– गंगा विष्ट जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद।  4–श्याम अग्रवाल जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद। 5–शांति मेहरा जनपद नैनीताल को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 6– भगवत प्रसाद मकवाना जनपद देहरादून को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग। 7–हेमराज विष्ट जनपद पिथौरागढ को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद। 8–रामचंन्द्र  गौड जनपद चमोली को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद। 9–पूरन चंद नैलवाल जनपद अल्मोडा को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद। 10–रामसुन्दर नौटियाल जनपद उत्तरकाशी उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण।  11– सायरा बानो जनपद ऊधम सिंह नगर उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग।  12–रेनू अधिकारी जनपद नैनीताल को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिष...

Birju Mayal: बिरजू मयाल, पहाड़ के लाल का किसने किया ऐसा हाल.. कि पहुंच गए अस्पताल

Image
Birju Mayal: बिरजू मयाल, पहाड़ के लाल का किसने किया ऐसा हाल..  कि पहुंच गए अस्पताल  खबर है कि यू ट्यूबर बिरजू मयाल के साथ काशीपुर में अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई है। बिरजू मयाल के दोनों पैरों में गंभीर चोटें हैं, चेहरे पर भी सूजन दिख रही है। हमलावर कौंन हैं अभी इसका पता नहीं लग सका है। बता दें कि रामनगर का युवा बिरजू मयाल पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार और शासन के अलावा निजी संस्थानों के खिलाफ वीडियो बना रहा था। आज दोपहर बिरजू मयाल काशीपुर में था। इसी दौरान हल्दुआ काशीपुर क्षेत्र में बिरजू के साथ अज्ञात लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। बुरी तरह घायल बिरजू को पहले एलडी भट्ट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी मिलने पर पूरी खबर शीघ्र अपलोड की जा रही है Uploading....

Car Accident: चंबा- कोटी कॉलोनी मार्ग पर हुई भीषण कार दुर्घटना, हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत, तीनों बताए जा रहे हैं शिक्षक

Image
Report by- Sushil Dobhal टिहरी जिले के चंबा कोटी कॉलोनी मार्ग पर अभी-अभी भीषण कार दुर्घटना हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर इस समय बचाए और राहत कार्य जारी है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है और तीनों शिक्षक बताए जा रहे हैं।    जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। तीनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग 2 दिन की छुट्टी के बाद अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे थे कि हादसे के शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो रेस्क्यू अभियान चला रहा है. यह कार खाई से लुढ़कते हुए काफी नीचे नदी में जा गिरी. कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी। मृतकों की पहचान 1. विजय प्रकाश जगूड़ी (37 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार, तह...

Praveshotsav: सरकारी स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए गजब की प्लानिंग, तब मनाएंगे प्रवेशोत्सव जब प्राइवेट स्कूलों में हो चुके हैं दाखिले

Image
Report by- Sushil Dobhal उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए एक बार फिर गजब की प्लानिंग की गई है। स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को तब घर-घर भेजा जाएगा जब प्राइवेट स्कूलों में इन बच्चों की दाखिले हो चुके होंगे। विभाग हर वर्ष अप्रैल के महीने में प्रवेशोत्सव आयोजित करवाता है, जबकि प्राइवेट स्कूल मार्च में ही यह मुहिम चला कर अभिभावकों से नए सत्र की फीस भी ले चुके होते हैं। इस बार भी यही होने जा रहा है। जब अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले प्राइवेट स्कूलों में करवा चुके होंगे तब विभागीय आदेशों के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रदेश भर में प्रवेश एवं स्वागतोत्सव में उलझे रहेंगे।    Praveshotsav: राज्य में संचालित अधिकतर निजी विद्यालय फरवरी माह में परीक्षाएं संपन्न कर जहां मार्च के महीने में नामांकन दर बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाते हैं वहीं राज्य के सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए औपचारिक रूप से प्रवेश उत्सव की खानापूर्ति ठीक एक महीने बाद अप्रैल में तब शुरू होती है जब अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले प्राइवेट स्कूलों मे...

Praveshotsav: सरकारी स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए गजब की प्लानिंग, तब मनाएंगे प्रवेशोत्सव जब प्राइवेट स्कूलों में हो चुके हैं दाखिले

Image
Report by- Sushil Dobhal उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए एक बार फिर गजब की प्लानिंग की गई है। स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को तब घर-घर भेजा जाएगा जब प्राइवेट स्कूलों में इन बच्चों की दाखिले हो चुके होंगे। विभाग हर वर्ष अप्रैल के महीने में प्रवेशोत्सव आयोजित करवाता है, जबकि प्राइवेट स्कूल मार्च के महीने में ही यह मुहिम चला कर अभिभावकों से नए सत्र की फीस भी ले चुके होते हैं। इस बार भी यही होने जा रहा है। जब अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले प्राइवेट स्कूलों में करवा चुके होंगे तब विभागीय आदेशों के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रदेश भर में प्रवेश एवं स्वागतोत्सव में उलझे रहेंगे।    Praveshotsav: राज्य में संचालित अधिकतर निजी विद्यालय फरवरी माह में परीक्षाएं संपन्न कर जहां मार्च के महीने में नामांकन दर बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाते हैं वहीं राज्य के सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने के लिए औपचारिक रूप से प्रवेश उत्सव की खानापूर्ति ठीक एक महीने बाद अप्रैल में तब शुरू होती है जब अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले प्राइवेट स...

Annual day celebration at PM SHRI GIC Jakhanidhar: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार का वार्षिकोत्सव, विभिन्न विभागों के स्टॉल से अभिभावकों ने उठाया लाभ, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मिली छात्रों को आधार संशोधन की भी सुविधा

Image
Report by- Sushil Dobhal,  Annual day celebration at PM SHRI GIC Jakhanidhar: टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जहां अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉक से अभिभावकों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।  कार्यक्रम के अन्य फोटोग्राफ देखने के लिए यहां टच करें अभिभावकों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल से  सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर रियायती दरों पर खरीदे कृषि और बागवानी के उपकरण पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का अलग अंदाज में आयोजन किया गया है। इस दौरान जहां स्कूली बच्चों ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण आदि मद्दो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों और दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से दर्जनों अभिभावकों ने सरकारी योजनाओं की जा...

विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड का वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर 2025-26

Image
Posted by- Sushil Dobhal

भारतीय थल सेना में महिला 'अग्निवीरों' की बंपर भर्तियां

Image
भारतीय थल सेना में महिला 'अग्निवीरों' की बंपर भर्तियां

School Education News: समाचार पत्रों में आज की सुर्खियां

Image
School Education News: समाचार पत्रों में आज की सुर्खियां 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32वें स्थान पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के 15 पदों के लिए जल्द करें आवेदन गर्मियों में बदल सकता है स्कूल संचालन का समय रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार का वार्षिकोत्सव, नए छात्रों को दी जाएंगी बुक बैंक व पिछले वर्ष की शेष पाठ्य पुस्तकें यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों ने तेज की मोर्चाबंदी गोल्डन कार्ड से सभी बड़े निजी अस्पतालों में इलाज की मांग केंद्र ने न्यायमूर्ति वर्मा के तबादले पर मुहर लगाई गर्मियों में बदल सकता है स्कूल संचालन का समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसर-कर्मचारी बदले जाएं : सीएम गर्मियों में बदल सकता है स्कूल संचालन का समय बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 50% हुआ NIOS DElEd: एनआईओएस से डीएलएड वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, भर्ती में शामिल करने के लिए नियमावली में होगा सं

NIOS DElEd: एनआईओएस से डीएलएड वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, भर्ती में शामिल करने के लिए नियमावली में होगा संशोधन

Image
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) करने वाले उत्तराखंड के हजारों अभ्यर्थियों को सुप्रीम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार उनके लिए सहायक अध्यापक प्राथमिक भर्ती सेवा नियमावली को संशोधित कर उन्हें भर्ती में शामिल करेगी। प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थी करीब 37 हजार हैं.     प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020-21 में दो हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड और बीएड अभ्यर्थियों के साथ ही एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया। एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं एनसीटीई से उन्हें मान्यता मिली है। प्रदेश सरकार ने भी इनके प्रमाणपत्र को मान्य बताया था। 15 जनवरी 2021 को शासन ने आदेश जारी कर इन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल होने की अनुमति दी। लेकिन शासन ने इस आदेश के बाद 10 फरवरी 2021 को एक अन्य आदेश जारी कर अपने 15 जनवरी 2021 के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि सरकार ने एनआईओएस से डीएलएड को शिक्षक ...

MLA Kishor Upadhyay: जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सरकार की उपलब्धियां रखी जनता के सामने, टिहरी में शीघ्र अस्तित्व में आएगा मेडिकल कॉलेज, टिहरी विधानसभा में आधारभूत संरचना को मिलेगी और मजबूती

Image
 by- Sushil Dobhal सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार विकसित उत्तराखंड की और तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा है कि टिहरी में बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आ जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। रोजगार के मिलेंगे अब नए अवसर        विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने की उपलक्ष में आयोजित जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बड़ी संख्या ने शिविर में पहुंचे लोगों के सम्मुख सरकार की 3 वर्षों की उपलब्धियां साझा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार तेजी से विकसित उत्तराखंड की ओर अपने कदम बढ़ा रही है और 2 सालों में रोजगार की नए अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। सरकार ने भर्तियों में नकल ...

Teachers transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के 2025-26 में अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु जारी हुए यह दिशानिर्देश

Image
Uttarakhand School Education उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या-282747/XXX(2/2025-E 20917 कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2, देहरादून दिनांक 17 मार्च, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड लोकसेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-23 के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष सामान्य स्थानान्तरण किये जाने के निमित्त समय सारिणी नियत की गई है, अतः उक्त के दृष्टिगत वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 के प्राविधानों के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2025-26 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रवक्ताओं एवं स०अ० एल०टी० से अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु विकल्प पत्र एवं अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु आवेदन पत्र निम्नानुसार आमंत्रित किये जाते हैं:- 1. सुगम से दुर्गम एवं दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु पात्रता सूची तथा रिक्ति की सूची विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर 15 अप्रैल 2025 तक अपलोड की जानी है, जिन प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रवक्ताओं एवं स०अ० एल०टी० के नाम अनिवार्य स्थानान्...

Shailesh matiyani teachers award: राज्य के इन शिक्षकों का हुआ शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चयन

Image
Shailesh matiyani teachers award: राज्य के इन शिक्षकों का हुआ शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चयन  Teachers transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के 2025-26 में अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण हेतु जारी हुए यह दिशानिर्देश

शिक्षा विभाग को कला वर्ग में मिले 789 अतिथि शिक्षक, मैरिट के आधार पर चयन कर जिलों को भेजी सूची, शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने शीघ्र तैनाती के दिये निर्देश

Image
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र ही 789 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में कला वर्ग के विभिन्न विषयों के सापेक्ष नियुक्त किया जायेगा। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अतिथि प्रवक्ताओं को जनपद व विषयवार शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिये हैं।      राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों के प्रति अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था। समय-समय पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों के मिलने में हो रही देरी को देखते हुये एक बार फिर कला वर्ग में 789 और अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी। जिसमें हिन्दी विषय में 193, भूगोल 90, अर्थशास्त्र 194, नागरिकशास्त्र 217 तथा इतिहास विष...

उपार्जित अवकाश (ईएल), बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) और दीर्घ अवकाश के लिए 15 दिन पहले करना होगा आवेदन, अवकाश स्वीकृति के बिना मुख्यालय छोड़ने पर होगी अनुशासनात्मक कर्यवाही,

Image
Himwant Educational News शिक्षा विभाग ने छुटटियों को लेकर गाइड लाइन तय कर दी। अब से उपार्जित अवकाश (ईएल), बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) और दीर्घ अवकाश के लिए 15 दिन पहले तक निदेशालय में आवेदन करना होगा। यदि कोई शिक्षक, कर्मचारी या अधिकारी बिना अनुमति मिले अवकाश पर जाता है तो उसका वेतन भी रोक दिया जाएगा। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।    मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि छुटिटयों को लेकर सभी सीईओ को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अवकाश लेने का दावा अधिकार के रूप में नहीं किया जा सकता। किसी भी अवकाश को रद्द करने या अस्वीकार करने का अधिकार अवकाश देने वाले अधिकारी का पास सुरक्षित रखा गया है। डॉ. सती के अनुसार अब से कार्मिकों को अवकाश की अवधि शुरू होने से पंद्रह दिन पहले ही निदेशालय को आवेदन करना होगा। बिना मंजूरी मिले न तो अधिकारी अवकाश पर जाएंगे और न ही अपना कार्यभार किसी दसरे अधिकारी को देंगे।  Chutki me Vigyan: मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी करेंगी शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक 'चुटकी में विज...

Chutki me Vigyan: मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी करेंगी शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक 'चुटकी में विज्ञान' का 22 मार्च को लोकार्पण,

Image
Report by- Sushil Dobhal चुटकी में विज्ञान, लेखक कुलदीप गैरोला  विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षा अधिकारी और लेखक कुलदीप गैरोला की पुस्तक "चुटकी में विज्ञान" का शनिवार 22 मार्च को देहरादून में मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी लोकार्पण करेंगी। बिनसर पब्लिशिंग कंपनी देहरादून द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल शिमला बायपास देहरादून में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनेक लेखक साहित्यकार और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।     शिक्षा विभाग में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे लोकप्रिय अधिकारी कुलदीप गैरोला राज्य के बेहतरीन अधिकारियों के साथ ही लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा अभी तक अनेक प्रसिद्ध पुस्तक प्रकाशित की जा चुकी है। एमएससी एमएड के साथ एमबीए कुलदीप गैरोला ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पीजीटी भौतिक विज्ञान के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थी। राज्य गठन से पूर्व पीईएस क्वालीफाई करने के बाद से लेकर अभी तक वह विद्यालय शिक्षा विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले उनकी पुस्तक...

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार सहित उत्तराखंड के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं होंगी स्थापित, वर्चुअल क्लासरूम से भी जुड़ेंगे यह स्कूल

Image
उत्तराखंड के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित होंगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के मुताबिक जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं।    इसके अलावा 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही है। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक स्मार्ट कक्षाएं सीखने की दक्षता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। 84 पीएमश्री स्कूलों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल एवं 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया। जबकि दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।