डायट टिहरी में "शिक्षण में मल्टीमीडिया का प्रयोग" विषय पर 5 दिवसीय कार्यशाला शुरू।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में "शिक्षा में मल्टीमीडिया का प्रयोग" विषय पर 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसमें जनपद के सभी विकासखंडों के 50 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने शिक्षण में नये अनुप्रयोगों को अपनाने की जरूरत व्यक्त की है।
शिक्षण में मल्टीमीडिया के प्रयोग विषय पर जिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी 5 दिवसीय कार्यशाला आयोजित करवा रहा है। कार्यक्रम में कार्यशाला का शुभारंभ डाइट प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण में नए अनुप्रयोगों की शामिल किया जाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि नवाचार कोई नया कार्य करना ही मात्र नहीं है, वरन् किसी भी कार्य को नये तरीके से करना भी नवाचार है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति एवं समाज में हो रहे परिवर्तनों का प्रभाव शिक्षा पर भी पड़ा है। शिक्षा को समयानुकुल बनाने के लिए शैक्षिक क्रियाकलापों में नूतन प्रवृत्तियों ने अपनी उपयोगिता स्वंयसिद्ध कर दी है। उन्होंने कार्यशाला के प्रतिभागी शिक्षकों से विभिन्न नवाचारों को अपनाने पर जोर दिया।
इस दौरान कार्यशाला संयोजक व डायट के प्रवक्ता सुधीर नौटियाल ने 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों के बीच रखी। कार्यशाला के पहले दिन मल्टीमीडिया में ओपन सोर्स एप्पलीकेशन्स, सूचना संचार तकनीक आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक सिंह सहित प्रमोद चमोली, सुशील कुमार, प्रवीण अरोड़ा, प्रकाशी सेमवाल, सुनील डंगवाल, भगवती प्रसाद, मधुबाला, पवन, राजेन्द्र चौहान आदि थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।