टिहरी की शालासिद्धि टीम को मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने किया सम्मानित। ई-पत्रिका "हिमवंत" की भी जमकर की सराहना।
शालासिद्धि कार्यक्रम में गत वर्ष शतप्रतिशत विद्यालयों से स्वमूल्यांकन का लक्ष्य प्राप्त करने और राज्य में जनपद टिहरी गढ़वाल को इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर लाने पर कार्यक्रम के सयोजकों को कृषि मंत्री के प्रतिनिधि पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ई-पत्रिका "हिमवंत" के लिए शिक्षक सुशील डोभाल के प्रयासों सहित बेहतर कार्य करने वाले कई शिक्षकों की सराहना की है।
जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कृषि मंत्री के प्रतिनिधि व पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संचालित शालासिद्धि स्वमूल्यांकन कार्यक्रम में टिहरी की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर टिहरी जिले को राष्ट्रिय स्तर पर पहचान मिली है और इसके लिए सीमेंट को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड भी मिल पाया है। उन्होंने शालासिद्धि के जिला प्रभारी मुकेश डोभाल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की है कि टिहरी जिला बाह्य मूल्यांकन में भी अग्रणी रहेगा। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा संपादित ई-पत्रिका के लिए उनके प्रयासों सहित जिले में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों की सराहना की है।
इस मैके पर रमसा के जिला सयोजक डॉ राम गोपाल गंगवार ने शालासिद्धि कार्यक्रम की प्रगति से अवगत करवाया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के प्रतिनिधि व पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह और मुख्य शिक्षका अधिकारी ने शालासिद्धि कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सयोजक मुकेश डोभाल, सुशील डोभाल, मनीष राजपूत, ताजबर नेगी सूय प्रकाश, पूर्णानंद बहुगुणा, इंद्रदत्त डोभाल, रमेश रौथाण व रश्मि रावत को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Good effort
ReplyDelete